प्रमुख खबरें

नया फार्मूला: दुनिया में असमानता खत्म हो जाए तो हम हरा सकते हैं महामारी को: बोले- डब्ल्यूएचओ चीफ

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) से पूरी दुनिया पिछले तीन सालों से लड़ रही है, लेकिन अब तक इस महमारी पर जीत नहीं मिली है। इस बीच डब्ल्यूएचओ चीफ (WHO Chief) ने महामारी को हराने के लिए नया फार्मूला (new formula) बताया है। डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि इस बीमारी से कोई देश अछूता नहीं है, अगर दुनिया में असमानता खत्म (End inequality in the world) हो जाए तो हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना महामारी के तीसरे साल में प्रवेश कर चुके हैं, मुझे विश्वास है कि अगर हम सब एक साथ आ जाएं तो यह महामारी का अंतिम साल हो सकता है।

हमारे पास कई ऐसे हथियार हैं जिससे हम इससे बचाव और इसका सामना कर सकते हैं। अगर हम असामनता को हरा दें तो मुझे विश्वास है कि हम इस बीमारी को हरा सकते हैं।’ WHO प्रमुख ने कहा भविष्य में इस तरह की महामारी को रोकने के लिए हमने WHO Biohub System शुरू किया है। इपिडेमिक और पैनडेमिक इंटेलिजेंस (Epidemic and Pandemic Intelligence) का हब बर्लिन में खोला गया है। इसका निर्माण स्वास्थ्य सर्विलांस और डेटा साइंस में किया जाएगा।





उन्होंने कहा कि हमें एक साथ मिलकर Covid-19 से लड़ना होगा। 70 फीसदी वैश्विक वैक्सीनेशन (global vaccination) इस दिशा में अहम कदम होगा। टैड्रॉस ने कहा कि Covid-19 ने ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ाई है बल्कि कई लोगों का रूटीन वैक्सीनेशन, फैमिली प्लानिंग भी इससे प्रभावित हुई है। इससे संचारी और गैर-संचारी रोगों का इलाज भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया का पहला मलेरिया वैक्सीन लॉन्च किया है। अगर इस वैक्सीन को पूरे विश्व में इस्तेमाल किया गया तो इससे हर साल हजारों जिंदगियां बच जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button