ताज़ा ख़बर

ओमिक्रॉन को काबू करने तैयारी: इन दस राज्यों में केन्द्र ने उतारी स्पेशल टीम, टीकाकरण की भी करेगी निगरानी

नई दिल्ली। देश में बढ़ते ओमिक्रॉन (omicron) के खतरे को देख सरकारों के साथ विशेषज्ञों (experts) की भी बड़ी टेंशन बढ़ गई है। इस बीच राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार (central government) ने सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों में अपनी स्पेशल टीम (special team) भेजने का फैसला किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 10 चिन्हित राज्यों में केन्द्रीय टीमों को तैनात किया जाएगा। यह टीम उन राज्यों में भी तैनात की जाएगी जहां पर ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज हो रही और टीके की रफ्तार काफी धीमी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamil Nadu) , पश्चिम बंगाल (West Bengal), मिजोरम (Mizoram), कर्नाटक (Karnataka), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), झारखंड (Jharkhand) व पंजाब (Punjab) शामिल है, जहां पर केंद्रीय स्वास्थ्य टीमों को ओमिक्रॉन व कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उतारा गया है, साथ ही यह टीम Covid-19 टीकाकरण (vaccination) की जमीनी हकीकत की भी निगरानी करेगी।

टीम रिपोर्ट तैयार सौंपेंगी केन्द्र को
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिन राज्यों का चयन किया गया है। उन राज्यों में तीन से पांच दिन के लिए केंद्रीय टीमें तैनात रहेंगी, इस दौरान वे राज्य के चिकित्सा विशेषज्ञों को प्रशिक्षित भी करेंगे साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड-19 टेस्टिंग, कोविड-19 को लेकर दिशानिर्देशों, अस्पतालों में बेड, एम्बुलेंस, आॅक्सीजन की उपलब्धता और टीकाकरण की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेंगी।

ओमिक्रॉन के 415 नए मामले आए सामने
देश आज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के डर के साए में क्रिसमस का त्योहार मना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 415 मामलों का पता चला है। इनमें से 115 ठीक भी हो चुके हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। अब तक राज्य में नए वैरिएंट के 108 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आ चुके हैं।





17 राज्यों में फैल चुका है संक्रमण
कोरोना के बाद ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों ने तीसरी लहर की दस्तक दे दी है। एक महीने के अंदर ही ओमिक्रॉन संक्रमण 17 राज्यों में फैल चुका है और कुल 415 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र और दिल्ली की है। महाराष्ट्र में 108 तो दिल्ली में 79 संक्रमित अब तक सामने आए हैं।

देश में ओमिक्रॉन के मामले
राज्य ओमिक्रॉन के मामले
महाराष्ट्र -108
दिल्ली- 79
गुजरात- 43
तेलंगाना- 38
केरल- 37
तमिलनाडु- 34
कर्नाटक- 31
राजस्थान – 22
हरियाणा- 4
ओडिशा- 4
आंध्र प्रदेश- 4
जम्मू-कश्मीर- 3
पश्चिम बंगाल – 3
उत्तर प्रदेश- 2
चंडीगढ़ – 1
लद्दाख – 1
उत्तराखंड- 1

दुनिया में 1.5 के ऊपर संक्रमित
दुनिया की बात करें तो एक महीने के अंदर ही ओमिक्रॉन 108 देशों को अपना शिकार बना चुका है। दक्षिण अफ्रीका में मिले पहले संक्रमित के बाद यह संक्रमण तेजी से फैला और दुनियाभर में अब तक 1.5 लाख ओमिक्रॉन संक्रमित सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button