प्रमुख खबरें

मैं किसका एजेंट योगी और अखिलेश करें तय : ओवैसी

जौनपुर। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ()AIMIM chief Asaduddin Owaisi ने उत्तरप्रदेश (Uttar pradesh) के सूम्बुलपुर गुरैनी में शोषित वंचित समाज (exploited underprivileged society) सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि मैं सपा (SP) का एजेंट (Agent) हूं और अखिलेश यादव कहते हैं कि मैं भाजपा (BJP) का Agent  हूं। दोनों को तय करने दें कि मैं किसका एजेंट हूं?

ओवैसी ने दावा किया कि उनकी पार्टी को छोड़कर कोई अन्य सियासी पार्टी मुसलमानों (Muslims) की शुभचिंतक नहीं है और मांग की कि कृषि कानूनों की तरह नागरिका संशोधित कानून (CAA) को भी वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं CAA के खिलाफ हूं और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता मैं इसका विरोध करता रहूंगा।”उनका कहना था कि कृषि कानूनों की तरह इसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को वापस लेना चाहिए।

ओवैसी ने कहा, सियासी पार्टियों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने कभी मुसलमानों का भला नहीं किया। उत्तर प्रदेश में एक बड़ी ताकत होने के बावजूद मुसलमानों को यहां कभी न्याय नहीं मिला। उन्होंने लोगों से किसी से नहीं डरने की अपील करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

उत्तर प्रदेश की BJP  सरकार पर हमला बोलते हुये ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ, यहां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। वाराणसी से यहां तक कार से आते समय सड़क में गड्ढे ही गड्ढे मिले। बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि पढ़े लिखे नौजवानों की जिंदगी बरबाद हो रही है।

मंहगाई चरम पर है, फिर भी योगी जी विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा, वाराणसी (जौनपुर) के रास्ते में मुझे सड़कों पर कई गड्ढे़ मिले। वे केवल दाढ़ी और टोपी वाले पुरुषों को फर्जी मामलों में फंसाने और उनकी हत्या करने के लिये ही देखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button