मध्यप्रदेश

मप्र में बैन होगी खुर्शीद की यह नई किताब, बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय सलमान खुर्शीद (Senior Congress leader and former Central Salman Khurshid) की नई किताब (new book) में हिन्दुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम (Comparison of Hindutva with terrorist organization ISIS and Boko Haram) से की गई है। जिसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां सबसे भाजपा नेता अमित मालवीय, मुख्तार अब्बास नकबी समेत कई नेताओं ने खुर्शीद को आड़े हाथों लिया। वहीं अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आस्था पर प्रहार (Congress attacked faith) करने का मौका नहीं छोड़ा है। इस किताब को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) स्पष्ट करें कि वे किसके साथ हैं।

नरोत्तम ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि सलमान खुर्शी ने यह निंदनीय पुस्तक छापी है। आगे कहा कि खुर्शीद हिन्दू को खंडित करने का और जाति में बांटने (To divide Hindus and divide them into castes) का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस किताब के बारे में मैं कानून विशेषज्ञों (law experts) से राय लेकर प्रदेश में किताब को प्रतिबंधित (ban the book) करूंगा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा। मिश्रा ने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह-इंशाअल्लाह (India will be your pieces Inshallah – Inshallah) कहने वालों के पास सबसे राहुल गांधी ही मिले थे। उसी विचार को खुर्शीद ने आगे बढ़ाया है।





गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सवाल किया- महान भारत नहीं बदनाम भारत है, ये किसने कहा था, कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा था। ये किताब उसीका पार्ट है। बता दें कि सलमान खुर्शीद की इस किताब से मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बवाल मच गया है। किताब बुधवार को रिलीज हुई। इसका विमोचन पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम (Former Home Minister P Chidambaram) और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh, former Chief Minister of MP) ने किया। इस किताब के रिलीज होते ही बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों (Hindutva organizations) से जुड़े नेताओं ने जमकर विरोध किया। ग्वालियर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बजरंग दल दे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया (Former National President of Bajrang Dal Jaibhan Singh Pawaiya) ने कहा कि यह बात असहनीय है। देश में इस तरह की छूट देना भारत की अखंडता भारत की समसरसता के लिए गंभीर है।

सलमान खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स में आज के हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के जिहादी इस्लाम वाली सोच से किया है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है कि आज के तगड़े हिंदुत्व का राजनीतिक रूप , साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button