अनूपपुर में 100 रुपए के करीब पहुंचा डीजल के रेट, पेट्रोल 108 पर…जानिए प्रदेश के शहरों का हाल

मध्यप्रदेश। देश भर में पेट्रोल डीजल (petrol diesel) के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी जारी है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) में सबसे अधिक महंगा डीजल पेट्रोल बिक रहा है। यहां डीजल 100 रुपए से एक रुपया दूर है तो, वहीं, पेट्रोल करीब 108 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज 18 जून को पेट्रोल के साथ ही डीजल के दाम में भी इजाफा कर दिया है। अनूपपुर में पेट्रोल 107.71 रुपए, डीजल 98.74 रुपए प्रति लीटर है। रीवा में पेट्रोल 107.34 रुपए और डीजल 98.41 रुपए प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 105.13 रुपए और डीजल 96.35 रुपए प्रति लीटर है। कल पेट्रोल प्रति लीटर 104.53 रुपये था।
मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Deoda) ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों पर कहा है कि अलग-अलग प्रदेश में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं। सरकार टैक्स लेती है तो जन कल्याणकारी योजनाओं में पैसा लगाती है। मध्य प्रदेश सरकार ने भी तमाम योजनाएं बना रखी हैं। इस संकट में मुख्यमंत्री ने उन लोगों की अनुकंपा नियुक्ति के बारे में भी विचार किया है, जिनके परिजनों की मौत कोरोना से हुई है। सीएम ने अनाथ बच्चों के लिए योजना बनाई है। सरकार चलाने के लिए कई बार कड़े निर्णय लेना पड़ते हैं। आखिर पैसा जनता के कल्याण के लिए ही तो जा रहा है।
देशभर में कहां कितनी कीमतें
लगातर बढ़ रही कीमत से आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई है। अगर चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के रेट की बात की जाए तो दिल्ली (delhi) में पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई (mumbai) में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता (Kolkata) में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।