बॉलीवुड में कोरोना: आमिर खान में भी कोविड-19 पॉजिटिव, घर में हुए क्वारंटीन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब एक्टर आमिर खान भी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान होम क्वारनटीन हो गए हैं।
होम क्वारंटीन हैं आमिर खान
आमिर के स्पोक्सपर्सन ने बताया- ‘मिस्टर आमिर खान कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वो घर पर सेल्फ क्वारंटीन में हैं और सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं। वो ठीक हैं। जो भी कुछ बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करना चाहिए और सारे रूल्स फॉलो करने चाहिए। आप सभी की विशेज के लिए शुक्रिया।’
आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इस फिल्म में आमिर के अपोजिट, करीना कपूर खान हैं। फिल्म में मोना सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक हैं। मूवी की आॅफिशियल रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।