ताज़ा ख़बर

यूपी पुलिस को ओवैसी की खुली धमकी: : याद रखना, हमेशा योगी सीएम और मोदी पीएम नहीं रहेंगे, तब मुम्हें कौन बचाएगा

कानुपर। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) को खुलेआम धमकी दी है। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में वह यूपी पुलिस को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के खिलाफ भी असंसदीय टिप्पणी की है। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।

ओवैसी ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ (yogi apane math) में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों (modi mountains) में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।’ याद रखना हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान (Muslim) वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हालात बदलेंगे, जब योगी अपने मठ और मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे तो फिर तुम्हे बचाने कौन आएगा।

ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP national spokesperson Shahzad Poonawalla) ने कहा, ‘छोटा ओवैसी पुलिस को 15 मिनट हटाने को बोलता है और हिंदुओं को धमकी (Threats to Hindus) देता है। बड़ा ओवैसी पुलिस को खुलेआम धमकी देता है। हरिद्वार पर बोलने वाले सेक्युलरिज्म (secularism) के सारे सूरमा इस जिन्ना वाली मानसिकता पर खामोश हैं। क्योंकि हिंदुओं को धमकी देने वाला सेक्युलर है और जय श्री राम का नाम लेना कम्युनल।’ याद रखना जब-जब इस धरती पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई न कोई वीर शिवाजी (Veer Shivaji), महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और मोदी-योगी पैदा होंगे। सुनों हम ना डरे थे मुगलों से ना जिन्नावादियों से तो तुमसे क्या खाक डरेंगे!





वहीं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी यूपी पुलिसकर्मियों, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ओवैसी की टिप्पणी पर हमला बोला है। भाटिया ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद के सांसद हैं और उन्हें असंवैधानिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग ओवैसी की टिप्पणी पर संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।

ओवैसी ने 12 दिसंबर को कानपुर में दिया था ये बयान
असदुद्दीन ओवैसी 12 दिसंबर को कानपुर के दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने ॠकउ ग्राउंड, लाल इमली चौराहा पर शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ये भड़काऊ भाषण दिया था। 11 दिन बाद उनका ये बयान वारयल हो रहा है। करीब 45 मिनट के भाषण के 40 मिनट बाद उन्होंने पुलिस को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button