ताज़ा ख़बर

कन्हैया, जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का दामन 

नयी दिल्ली ।  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) (CPI) के नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और गुजरात से विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani)आज कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गये।

कांग्रेस मुख्यालय में श्री कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी पार्टी में शामिल हुए। दोनों का पार्टी का पटका डालकर स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, “यह बहुत ख़ुशी का पल है कि कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी जी हमारे बीच हैं। दोनों के कांग्रेस के में शामिल होने से पार्टी को देश में नई ऊर्जा मिलेगी। देश में फासीवादी ताकतों के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी।”
इस दौरान पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, भक्तचरण दास और हार्दिक पटेल मौजूद थे।
कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय (Begusarai in Bihar) के रहने वाले हैं। उन्होंने बेगूसराय संसदीय सीट से भाकपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से बड़े अंतर से हार गए थे। जिग्नेश मेवानी उत्तरी गुजरात में बनासकांठा जिले के वडगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से सीट जीती थी।
दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने कन्हैया कुमार के पार्टी में शामिल होने पर सवाल खड़े किए। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, “कुछ कम्युनिस्ट नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं। अब शायद 1973 की पुस्तक ‘कम्युनिस्ट्स इन कांग्रेस’ (Communists in Congress) के पन्ने फिर से पलटे जाएं। लगता है कि चीजें जितनी ज्यादा बदलती हैं, वे उतना ही पहले की तरह बनी रहती हैं। आज इसे फिर से पढ़ता हूं।”
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी कन्हैया और जिग्नेश के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, “ सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर कांग्रेस ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ वाले कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को स्वीकार कर रही है। यह कोई संयोग नहीं है, भारत के टुकड़े करने वालों के साथ हाथ मिलाना कांग्रेस की आदत है।”

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button