प्रमुख खबरें

कोरोना पर जारी है राहत: देश में सक्रिय मरीज हुए 2 लाख, आज मिले 15,981 और ठीक हुए 17,861 मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में आज थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जहां कल देश भर में 16 हजार से अधिक मामले मिले थे, वहीं आज 15 हजार के आसपास मामले मिले हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि पिछले 8 दिनों से 20 हजार से कम ही मामले मिल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों (official statistics) के मुताबिक आज देश में 15,981 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान 17,861 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं इस दौरान 166 मरीजों की जान गई है।

इन सब के बावजूद त्योहारों के मौसम (festive season) को आता देख विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines) का पालन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 01 हजार 632 एक्टिव केस आए हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है।





इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में टेस्टिग जारी है। अब तक देश में 58.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी चालू है, जिसके तहत अब तक कुल 97.23 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। वहीं कोरोना को मात देने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 11.80 लाख सैंपल की जांच हुई। वहीं, अभी तक 58 करोड़ 88 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है। साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.44 फीसदी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button