प्रमुख खबरें

टिकट पाने खुद पर गोली चलवाने वाली कांग्रेस नेत्री गिरफ्तार, पीएम को काला झंडा दिखाकर आई थीं सुखियों में

सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को काला झंडा (black Flag) दिखाने का प्रयास करने के बाद चर्चा में आई कांग्रेस नेता रीता यादव (Congress leader Rita Yadav) को पुलिस ने खुद पर हमला करवाने के आरोप में जेल भेज दिया है। हालांकि इस मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि रीता यादव ने विधानसभा का टिकट (assembly ticket) पाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रीता यादव के साथ फायरिंग (firing) में शामिल दो आरोपियों को भी जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि गत 3 जनवरी की शाम को लंभुआ कस्बे के लखनऊ-वाराणसी बाईपास ओवर ब्रिज (Lucknow-Varanasi Bypass Over Bridge) पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा सुलतानपुर के सुनावा लालू का पुरवा निवासी, रीता यादव (35) को गोली मारने की घटना घटित हुई थी। हाल ही में सपा से कांग्रेस में आईं रीता यादव को इस हमले में बाएं पैर में गोली लगी थी। जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने प्राथमिक जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले के तथ्यों को उजागर करते हुए रीता यादव सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए। चांदा कोतवाली क्षेत्र के लालू का पूरा सोनावां गांव की रहने वाली रीता यादव उस समय चर्चा में आई थी, जब PM मोदी जिले के अरवलकीरी रैली में पहुंचे थे। रीता यादव ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। इसके बाद रीता यादव अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गई थी।





टिकट पाने के लिए खुद पर फायरिंग कराई
सीओ लंभुआ ने बताया कि पुलिस ने धर्मेंद्र यादव उर्फ भोले निवासी राजपुर टटेरी, वाहन चालक मोहम्मद मुस्तकीम निवासी प्रतापपुर कमैचा थाना चांदा सुल्तानपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। धर्मेंद्र और मुस्तकीम ने बताया कि रीता यादव ने अपने जानने वाले पूर्व ग्राम प्रधान माधव यादव से मिलकर सुनियोजित तरीके से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से विधायक का टिकट प्राप्त करने के लिए खुद पर फायरिंग कराई थी।

शहर में छापा मारकर पुलिस ने रीता यादव को गिरफ्तार किया
फायरिंग की घटना में मोहम्मद मुस्तकीम, सूरज यादव निवासी मानापुर, माधव यादव निवासी मानापुर कोतवाली चांदा व एक अन्य व्यक्ति शामिल था। पूछताछ के बाद उपनिरीक्षक चित्रा सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुल्तानपुर शहर में छापा मारकर रीता यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया धर्मेंद्र यादव उर्फ भोले, वाहन चालक मोहम्मद मुस्तकीम और रीता यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button