प्रमुख खबरें

योगी ने पीएम के साथ फोटो शेयर कर लिखी कविता, विपक्ष ने उसी अंदाज में ऐसे कसा तंज

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले हैं। इससे पहले सपा (SP) और भाजपा (BSP) के बीच सियासी शब्दबाण तेज होते जा रहे हैं। दोनों दल कोई भी मौका पाने पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर (share photo on social media) की है, जिसका कैप्शन लिखा है-
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है

अब मोदी के साथ सीएम योगी की तस्वीर पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav, former Chief Minister of Uttar Pradesh) ने तंज कसते हुए निशाना साधा है। कहा कि ‘बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है…। इससे पहले एक वीडियो शेयर कर अखिलेश ने योगी पर निशाना साधा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन के दौरान का वीडियो ट्वीट करते हुए अखिलेश ने लिखा ‘तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया..जनता से पहले तुमने ही हमें पैदल कर दिया। बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे’।

वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव (MLC Sunil Singh Yadav) ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘तुमसे न हो पाएगा।’ उन्होंने लिखा कि यूपी में तो अखिलेश ही आएगा।

कांग्रेस ने ऐसे कसा तंज
मोदी-योगी की इस तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (Congress spokesperson Surendra Rajput) ने तंज कसते हुए कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा, आप निकल पड़े हैं या आप को निकाला जा रहा है ये तो भाजपा, नरेंद्र मोदी जी और समय ही बताएगा। सच ये है कि उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उसमें तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है। जनता ही निकाल देगी।

उन्होंने कहा, बेरोजगारी उच्चतम दर पर है, किसानों की समस्याएं उच्चतम दर पर हैं, किसान मारा जा रहा है, महिलाओं का अपमान उच्चतम दर पर है, महिला अपराध उच्चतम दर पर है तो जनता क्या फैसला लेगी? निकालने का ही फैसला लेगी। राजपूत ने कहा कि भाजपा को वोट की चोट देने का मन जनता बना चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button