इंदौरमध्यप्रदेश

अब ट्रैफिक में नंबर-1 बनेगा इंदौर: यातायात नियम तोड़ने वालों पर आरटीओ का एक्शन शुरु

यातायात नियमों के उल्‍लंघन करते पाये जाने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में परिवहन विभाग की टीम द्वारा 70 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें 11 बिना हेलमेट, 4 रोंग साइड, एक अमानक नम्बर प्लेट, 3 बिना सीटबेल्ट, एक बिना लाइसेंस सहित कुल 19 वाहनों पर कार्रवाई की गई, इनसे 21 हजार 300 रुपये राजस्व वसूला गया।

इंदौर। मप्र के सभी जिलों में 24 से 30 अप्रैल सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंदौर का भी नाम शामिल हैं। इस अभियान के जरिए स्वच्छता में नंबर-1 बने इंदौर ने अब अब ट्रैफिक में भी नंबर वन बनने की तैयारी में जुट गया है। इसी के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की विभिन्न टीमों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।

इतना ही नहीं यातायात नियमों के उल्‍लंघन करते पाये जाने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में परिवहन विभाग की टीम द्वारा 70 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें 11 बिना हेलमेट, 4 रोंग साइड, एक अमानक नम्बर प्लेट, 3 बिना सीटबेल्ट, एक बिना लाइसेंस सहित कुल 19 वाहनों पर कार्रवाई की गई, इनसे 21 हजार 300 रुपये राजस्व वसूला गया। बता दें कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, अमानक नम्बर प्लेट, रोंग साइड वाहन, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, बिना परमिट फिटनेस के अवैध रूप से चलने वाले आॅटो मैजिक वाहन सहित मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करते पाए जाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ट्रैफिक पुलिस चला रही है अभियान
दअरसल देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार इंदौर अब ट्रैफिक में भी नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है। यही नहीं इसको लेकर लगातार परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस शहर में रोको टोको अभियान चला रही है, तो वहीं आरटीओ की ओर से भी वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट वाहन चलाने वाली और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है।

हेलमेट पहनने वालों का किया सम्मान
हालांकि अभियान के तहत यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, जनप्रतिनिधि, रहवासियों ने सभी पॉइंट पर पहुंचकर जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे थे उन्हें चॉकलेट, फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के घर से तो निकले मगर टीम ने उन्हें घर से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button