मध्यप्रदेश

तस्करों की मांद में घुसकर ‘दहाड़ा’ शिवराज का बुलडोजर, यूं ठिकाने लगाए बदमाशों के दिमाग

मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मामा (Shivraj singh Chuhan) का बुलडोजर bulldozer() अभी भी रुका नहीं है। खास बात यह है अब तक यह बुलडोजर अब तक माफियाओं और अपराधियों के ठिकानों पर चल रहा था, लेकिन अब इसके निशाने पर गौ तस्कर (cow smuggler) भी आ गए हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को मंदसौर प्रशासन (Mandsaur Administration) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी करने वाले तीन आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है।

बताया जाता है की मंदसौर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मुल्तानपुरा गौ तस्करी का गढ़ है। यहां से आए दिन गौवंश तस्करी हुआ करती है। गांव में रहने वाले कई अपराधी तस्करी के मामले में प्रदेश के विभिन्न थानों में पकड़ाए भी हैं। इलाका बेहद संवेदनशील होने के चलते ही अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान यहां करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ प्रशासन के 50 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।





पुलिस के अनुसार यह तीनों मुख्तियार (mukhtiyar), अकबर सोड़ा (Akbar Soda) और साबिर गेडा (Sabir Geda) गो तस्करी के आतदन अपराधी हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले भी गो तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही इन दोनों पर धार पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुल्तानपुरा गांव में एसडीएम और तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button