ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

MP में बहनों से जुड़ी कोई भी योजना नहीं होगी बंद, रतलाम में CM का ऐलान: विपक्षी गठबंधन और केजरीवाल भी जमकर बरसे मोहन

रतलाम। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मप्र में सभी 29 सीटों पर भगवा लहराने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमर कस ली है। वह सुबह से लेकर देर रात तक जिलों का दौरा कररहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन रतलाम और झाबुआ जिले के दौरे पर गए। जहां उन्होंने भगौरिया कार्यक्रमों में शिरकत की। मोहन यादव रतलाम के राणापुर में आदिवासी लोक संस्कृति के पर्व भगोरिया पर्व में शामिल होकर आदिवासी बंधुओं के साथ मांदल की थाप पर भी थिरके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी भाईयों के साथ वाद्य यंत्र बजाए। भगोरिया पर्व को संबोधित करते सीएम ने विपक्षी गठबंधन इंडिया और अरविंद केजरीवाल पर पर भी तीखा हमला बोला।

सीएम ने कहा कि हम सब जानते कि झूठ बोलने वाले, बेईमानी करने वाले, बहुत से दल और नेता हैं, जो पता नहीं क्या-क्या बोलकर आपको भड़काने का प्रयास करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह देश आगे बढ़ रहा है, देश और प्रदेश की प्रगति के जो काम हो रहे हैं, उसे देखते हुए दुनिया की कोई ताकत देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने से नहीं रोक सकती। डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली में एक मुख्यमंत्री आया था, जो कहता था में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ूंगा, गरीबों की बात करूंगा, बेईमानों को जेल भेज दूंगा। लेकिन उनके मंत्री तो जेल गए ही, अब खुद भी जेल में है लेकिन पद नहीं छोड़ रहा है।

पीएम 142 करोड़ देशवासियों को मानते हैं अपना परिवार
सीएम ने कहा कि पहले जितने भी नेता हुए, अगर भूल से किसी के भी खिलाफ रिपोर्ट हो गई, तो उन्होंने पद छोड़कर पहले स्वयं को बेगुनाह साबित किया, फिर वापस आए। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी तक सभी ऐसा ही किया। दिल्ली के इस मुख्यमंत्री के बारे में तो उनके गुरु समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी कहा है कि मेरा चेला ऐसे काम कर रहा है, यह मेरा दुर्भाग्य है। एक तरफ इतने गंदे लोग हैं, तो दूसरी तरफ सूर्य जैसी चमकदार छवि वाले प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी हैं, जो 142 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। वो ऐसे बेईमानों को नहीं छोड़ेंगे, इसकी मैं गारंटी देता हूं। बेईमानों की जगह जेल में है और उनके खिलाफ कार्रवाई चालू रहे, इसके लिए आप बहन श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान को वोट देकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएं।

हर कार्यकर्ता को बनना है मोदी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद कई विकास और लोककल्याणकारी कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदीसबका साथ-सबका विकास के सूत्र वाक्य पर चलते हैं और हमें भी इसी पर चलते हुए प्रदेश को आगे ले जाना है। भाजपा का परिवार लगातार बढ़ रहा है और हमें कार्यकर्ता होने के नाते सबको साथ लेकर चलना है। गरीबों का अपमान किसी को करने नहीं दिया जाएगा और बहनों के मान-सम्मान में भी कोई कमी नहीं आएगी। उनसे जुड़ी कोई योजना बंद नहीं होगी। भाजपा की सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की सरकार है। हर कार्यकर्ता को मोदी बनना है और घर-घर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगना है। आप खुद को प्रत्याशी समझकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित रिकार्ड मतों से जीतेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button