भोपाल

भोपाल में गुमठी माफिया को लेकर नगर नगम में पूर्व सीएम दिग्विजय

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल (bhopal) में एक बार फिर गुमठी माफिया (Gumthi Mafia) का मुद्दा गरमा गया है। इस बार ये मुद्दा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने उठाया है।

वे मंगलवार को माता मंदिर (mata mandir) स्थित नगर निगम कार्यालय (BMC office) पहुंचे और निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ( ias KVS Chowdhary) से मुलाकात की। उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए नगर निगम पर गुमठी माफियाओं को संरक्षण देने का बड़ा आरोप लगाया।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि दादा लोग घर बैठकर गुमटियों का धंधा कर रहे हैं और पात्र लोगों की गुमटियों का किराया देना पड़ रहा है। हमे दु:ख है कोरोना काल में बहुत सारे लोग बेरोजगार (Unemployed) हो गए हैं। गुमटियों को लेकर जिस पोर्टल (portal) पर रजिस्ट्रेशन होता है वो बंद है, जो हॉकर्स कार्नर बन गए हैं उसकी लॉटरी (lottery) होना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पर साधा निशाना
वहीं, राहुल गांधी (rahul gandhi)  के श्वेत पत्र जारी करने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोविड के मामले में जितना अध्ययन (study) राहुल गांधी ने किया है उतना स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने भी नहीं किया होगा। मोदी जी अगर राहुल गांधी की बात फरवरी में मान लेते तो इतनी मौते नहीं होती।





पीएम मोदी (pm modi) ने कहा था जो कोविड (covid) से खत्म होगा उसे सरकार 4 लाख देगी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सामने बोल रहे हैं कि पैसा नहीं है। प्रधानमंत्री का महल बन रहा है। उपराष्ट्रपति का महल बन रहा है। हजारों करोड़ रुपये लागये जा रहे हैं। उसमे से काट कर जिन लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उनके परिजन को पैसा देना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button