भोपालमध्यप्रदेश

सुन लें अधिकारी- करप्शन के मामले में है जीरो टारलेंस, गड़बड़ करने पर खुद भी नपेंगे : शिवराज 

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तेजी से बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त दिखाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को तलब कर कानून व्यवस्था के साथ बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी बैठक की। इस दौरान वह काफी सख्त भी नजर आए।

बैठक में उन्होंने कहा मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूं कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलेरेन्स है, अपने भी लोग छांट लें जो गड़बड़ कर रहे हैं। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि कल इंदौर में शिकायत मिली, ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करें, तत्काल कार्रवाई करें। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करें। आप ऐसी सूची बना लीजिए, एडीजी का काम है, मुझे रिपोर्ट कीजिए, जरूरत पड़ने पर ईओडब्ल्यू के छापे भी पड़ेंगे।

दुराचारियों की सीधे तोड़े कमर
वहीं शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए प्रदेश में किसी भी मां, बहन और बेटियों से दुराचार करने के वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्सा जाएगा। इस तरह के दुराचारियों के घरों पर सीधे बुलडोजर चलाकर उनकी कमर तोड़ दें। क्योंकि ऐसे लोगों को जब तक तबाह नहीं करेंगे तब तक ये नहीं मानेंगे। अगर कोई बहन या बेटी के साथ दुराचार करें तो तबाह करना, छोड़ना नहीं। इस लायक भी नहीं रहने देना कि दोबारा वह इस बारे में सोचें। क्योंकि घर से निकलते हैं तो छेड़छाड़ की कई घटनाएं होती हैं।

नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से करें ध्वस्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह ध्वस्त करना है। कई जगह ड्रग्स के बारे में खबरें आती है और बाकी जगह से भी जानकारी मिलती है। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इस अभिशाप से हमारे बच्चों को बचाना है। इसलिए चाहे वो ड्रग्स का हो, चाहे वो अवैध शराब का हो। इनकी जड़ों पर प्रभार करना है। तत्काल कार्रवाई शुरू करनी है।

हुक्का लांउज को तत्काल बंद कराएं
हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। शराब पीकर गदर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं। वहीं उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना भी अपराध है। इन सबका पहले से प्रावधान है। इसका प्रभावी उपयोग करें। दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना या दूसरे के सम्मान से खिलवाड़ करना इसकी इजाजत किसी को नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button