ताज़ा ख़बरविदेश

SCO के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की आगवानी करेंगे पीएम मोदी,शी जिनपिंग-पुतिन लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी की आगवानी में होने वाले इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले है।

नई दिल्ली : भारत आज शंघाई सहयोग संगठन के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। पीएम मोदी की आगवानी में होने वाले इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले है। शिखर सम्मेलन में रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन हिस्सा लेंगे। जून के अंत में वैगनर सेना के समूह द्वारा विद्रोह को कुचलने के बाद यह पुतिन की किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में पहली उपस्थिति होगी।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ लेंगे भाग

शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी हिस्सा लेंगे। आतंकवादियों को पनाह देने के कारण विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है। शिखर सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण यह है कि पाकिस्तान और चीन ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है।

चीनी विदेश मेंत्री ने क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक बयान में कहा कि जिनपिंग बैठक में महत्वपूर्ण टिप्पणियां देंगे और अन्य नेताओं के साथ संगठन के भविष्य के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। उम्मीद है कि एससीओ सदस्य राष्ट्र अफगानिस्तान, आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल समावेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। SCO बैठक का विषय SECURE है। सूत्रों के मुताबिक, शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग, संपर्क और व्यापार बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button