मध्यप्रदेश

मैहर के मां शारदा मंदिर का मामला: रोपवे का बढ़ा किराया, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर की तालाबंदी

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मैंहर में मां शारदा के दर्शन हेतु बनाये गए रोपवे के किराए में अचानक की गई बेतहाशा वृद्धि को आस्था पर कुठाराघात बताते हुए कहा किराए में वृद्धि भले ही रोपवे कम्पनी ने की है लेकिन प्रदेश सरकार इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।

मैहर। त्रिकूट वासिनी मां शारदा की ड्योढ़ी तक पहुंचने वाले लोग रोपवे का सहारा लेते हैं, लेकिन प्रशासन ने रोपवे के किराए में वृद्धि कर दी है। रोपवे के किराए में की गई वृद्धि को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने इस मामले में प्रदर्शन कर रोपवे में ताला भी लगा दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मश घई सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की विशेष मौजूदगी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मैंहर में मां शारदा के दर्शन हेतु बनाये गए रोपवे के किराए में अचानक की गई बेतहाशा वृद्धि को आस्था पर कुठाराघात बताते हुए कहा किराए में वृद्धि भले ही रोपवे कम्पनी ने की है लेकिन प्रदेश सरकार इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या रोपवे कम्पनी सरकार से बड़ी है ? पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने रोपवे कम्पनी द्वारा किराए में की गई बेतहाशा वृद्धि के मामले में जिला प्रशासन और भाजपा के जिम्मेदार नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस डकैती पर आखिर वो खामोश क्यों हैं।

आरपार के लड़ाई के मूड में कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री देवदत्त सोनी,कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह,जिला संगठन मंत्री प्रदीप समदड़िया, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने रोपवे कम्पनी और जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि रोपवे के किराए में की गई वृध्दि को अगर तत्काल वापस नहीं लिया जाता तो कांग्रेस आरपार की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान केशव चौरसिया योगेंद्र सिंह ध्यानेश घई, नागेंद्र नाथ बडगईया, चूल्हा भाईजान, रावेंद्र सिंह सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button