मध्यप्रदेश

नाथ के इस आरोप पर भडके शिवराज बोले- जनता सब समझ चुकी है, उन्हें आनी चाहिए शर्म

कमलनाथ जी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शर्म आनी चाहिए। कमलनाथ सत्ता में आने के लिए प्रदेश के लोगों को अपमान कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस और उसके द्वारा किए गए झूठे वादों को समझ चुकी है।

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुधवार को अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा के शिकारपुर में नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी ने घोषणा की थी अच्छे दिन आएंगे शिवराज सिंह चौहान ने हर गांव में सस्ती शराब बिकवा ना प्रारंभ कर दिया मध्यप्रदेश अब मदिरा प्रदेश बनकर रह गया है। उनके इस बयान पर अब सीएम शिवराज ने भी पलटवार किया है।

शिवराज ने गुरुवार को कहा कि कमलनाथ जी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शर्म आनी चाहिए। कमलनाथ सत्ता में आने के लिए प्रदेश के लोगों को अपमान कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस और उसके द्वारा किए गए झूठे वादों को समझ चुकी है। प्रदेश की जनता ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी। बता दें कि बीते कई दिनों से सीएम शिवराज और कमलनाथ के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे पर बड़े-बड़े आरोप भी लगा रहे हैं।

छिंदवाड़ा में यह बोले थे नाथ
दरअसल कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान ने हर गांव में सस्ती शराब बिकवा ना प्रारंभ कर दिया मध्यप्रदेश अब मदिरा प्रदेश बनकर रह गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है सरकारी खर्च पर भी अपनी छवि चमका रहे हैं शिवराज को लगता है कि ऐसा कर वे चुनाव जीत जाएंगे लेकिन यह उनकी गलतफहमी हैं।कमलनाथ ने दावा किया कि मध्यप्रदेश सरकार जो विकास यात्रा निकाल रही है। उसका अब तक 160 जगह विरोध हो चुका है। प्रदेश के किसान सरकार की नीतियों से परेशान है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button