ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेशरीवासतना

जिसने कभी राम को नहीं माना, वे क्या पूजेंगे बजरंगबली को: सीएम ने कांग्रेस पर ऐसे बोला तीखा हमला

रायसेन/नरसिंहपुर/रीवा/सतना। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को तूफानी दौरान किया। उन्होंने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में रायसेन, नरसिंहपुर, रीवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में रीवा एवं सतना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के समर्थन में सतना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।

जनसभाओं को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस ने कभी श्रीराम को नहीं माना, वे हनुमानजी को क्या पूजेंगे। जिस तरह से हनुमानजी ने श्रीराम की सेवा की, अब उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश की सेवा कर रहे हैं। यह चुनाव बेईमानों की फौज और ईमानदार का चयन करने के लिए है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान श्रीराम की कभी चिंता नहीं की। वे 500 साल तक बाहर बैठे रहे, लेकिन ये 70 साल तक शासन करने के बाद भी उन्हें मंदिर में विराजमान नहीं कर सके। अब कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं, रामजी थे ही नहीं। जब कांग्रेस के लोग भगवान श्रीरामजी को नहीं मानते तो वे हनुमानजी को कहां से पूजेंगे। कांग्रेस के लोग कितने बेशर्म है।

कांग्रेस के पापों का करना है हिसाब
सीएम मोहन ने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलती के बाद बुआ से कहा था कि बस अब मेरा और इसका रिश्ता पूरा हो गया। उन्होंने उंगली उठाई, सुदर्शन चक्र धारण किया और सारे पाप का हिसाब एक झटके में कर दिया। इसी तरह से इस बार आप सबकी उंगली पर भी सुदर्शन चक्र है। कांग्रेस ने अब तक जो गलतियां की हैं, जो पाप किए हैं और अब जो गलतियां एवं पाप कर रहे हैं उनका सबका हिसाब करना है, इसलिए अपनी उंगली के ऊपर वोट रूपी सुदर्शन चक्र धारण कर कांग्रेस का सर्वनाश करें।

हनुमानजी का जीवन सेवाभाव सिखाता है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं आज भगवान हनुमानजी की जयंती के शुभ अवसर पर दर्शन करने के लिए छींद धाम पहली बार आया। ऐसा लग रहा है कि बार-बार आता रहूं। हनुमानजी इस धरती पर अष्ट चिरंजीवियों में से एक हैं। उनका जीवन पराक्रम, पुरुषार्थ, बल, बुद्धि, ज्ञान से परिपूर्ण है। इतना होने के बाद भी उतनी ही विनम्रता और सेवा की भावना भी है। ये हमें मानव जीवन का सच्चे अर्थों में अपना संस्कार बताती है। उनका जीवन हमको सेवाभाव की सीख देता है। हनुमान जी कहते हैं कि मेरी पूजा और मेरे दर्शन करने आओ, इसके पहले श्रीराम जी को विराजित कर दो तो अपने आप आशीर्वाद मिल जाएगा। अगर रामायण में से हनुमानजी को एक तरफ कर लो तो लगता है रामायण अधूरी हो जाएगी। हनुमानजी के बिना ऐसा लगता है श्रीराम अधूरे हैं।

हनुमानजी की प्रेरणा से देश सेवा कर रहे प्रधानमंत्री
डॉ. यादव ने कहा कि कोई अपना पूरा जीवन छोड़कर देश सेवा में लग जाए। भगवान हनुमानजी से प्रेरणा लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अब जिनको समझ नहीं है वे कैसी नादानी की बात करते हैं कि मोदीजी का परिवार नहीं है। मोदीजी का परिवार होना पर्याप्त नहीं है, हनुमानजी ने परमात्मा की लीला में अपने आप को समाहित कर लिया। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना जीवन देश सेवा को समर्पित कर दिया है। सीएम ने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान जहर पीने का काम जैसे महादेव ने किया था। ऐसे ही घमंडिया गठबंधन के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 142 करोड़ लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

100 दिनों की सरकार में कई अहम निर्णय किए
मुख्यमंत्रीने कहा कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ 163 सीटें जीतकर सरकार में आई। इसके बाद 100 दिनों की सरकार में कई अहम निर्णय भी किए। हमारी सरकार ने निर्णय किया कि किसी व्यक्ति को बीमार होने, दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस से अस्पताल तो पहुंचा दिया जाता है, लेकिन यदि उसे किसी बड़े शहर में किसी अस्पताल में ले जाना पड़े तो उसके लिए आयुष्मान योजना के तहत अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी। इसी तरह गौ माताओं के लिए भी एम्बुलेंस सुविधाएं शुरू की जाएंगी तो वहीं गौशालाओं को दी जाने वाली राशि भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी के तहत अब किसानों को गौ पालन करने पर बोनस भी देंगे, ताकि वह खेती के साथ-साथ दूध का धंधा करे और अपनी खेती को भी लाभ का धंधा बना सके।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button