अन्य खबरें

परिवार वाली कांग्रेस में ऐसे घर कर रहा कोरोना

नई दिल्ली। कांग्रेस में सबसे शक्तिशाली गांधी परिवार की दो वरिष्ठ हस्तियों को कोरोना ने चपेट में ले लिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी (Priyanka Vadra Gandhi) भी कोरोना (Corona) की चपेट में आ गई हैं। इससे एक दिन पहले ही प्रियंका की मां एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी कोरोना से पीड़ित पाई गयी थीं। पार्टी के एक अन्य महासचिव सी वेणुगोपाल ( C Venugopal) भी इस वायरस से ग्रसित हैं।
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर स्वयं के स्वास्थ्य की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने का पता चला है। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को अपने घर पर ही पृथकवास में कर लिया है।’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह करती हूं जो मेरे संपर्क में आये हैं।’’
इससे एक दिन पहले ही सोनिया गांधी और के सी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आयी थी।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) (ED) के समक्ष पेश होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button