ताज़ा ख़बर

राजस्थान में 11 लोगों की दर्दनाक मौत: भरतपुर में खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल

भरतपुर। राजस्थान से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के भरतपुर में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 11 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। यह भीषण हादसा बुधवार सुबह 5:30 बजे हंतरा के पास जयपुर-आगरा हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। भीषण हादसे की सूचना मिलते ही लखनपुर, नदबई, हलैना और वैर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एसपी भरतपुर मृदुल कछावा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे। हादसे के वक्त बस हाइवे पर खड़ी थी कि उसे पीछे से एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस पटल गई और बस के पिछले हिस्से में बैठी सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिनकी संख्या 5 थी, बाकी छह लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मृतकों में 6 महिलाएं भी शामिल है।

दूर तक सुनाई दी थी धमाके की आवा
हादसा इतना भीषण था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक पहुंची। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े चले आए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर एंबुलेंस बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवाया गया है।सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों की बस हंतरा पुल के पास खराब हो गई। बस खराब होने के बाद कुछ यात्री बस के नीचे उतर कर खड़े हो गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे थे। इतने में ही तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी बस में टक्कर मार दी।

सड़क पर बिखरे शव, हाइवे पर लगा रहा जाम
हादसे के बाद शव हाइवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर साइड में रखवाया। वहीं, हाइवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

भावनगर से जा रहे थे हरिद्वार
गुजरात के भावनगर निवासी घायल बाला भाई ने बताया कि वह भावनगर से हरिद्वार जा रहे थे। अम्बा रम्बाई, भावनगर में उनके गांव और आसपास के क्षेत्र से पूरी श्रद्धालुओं की मंडली बस में मौजूद थी, जिनमें 55 से 57 पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल थे। बस का डीजल खत्म हो गया था, तो बस हाइवे पर खड़ी हुई थी। डीजल का इंतजाम करने में ड्राइवर कंडक्टर लगे हुए थे। कुछ सवारियां नीचे उतरी हुई थीं। जबकि कुछ बस में सो रही थीं, तभी अचानक पीछे से ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी और वह बस को चीरते हुए आगे निकल गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button