मध्यप्रदेश

ठाकुर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर घिरे बिसाहूलाल, करणी सेना ने पुतला जलाकर दी यह बड़ी धमकी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Cabinet Minister Bisahulal Singh) द्वारा ठाकुर और अन्य बड़े लोगों की महिलाओं (Women of Thakur and other elders) को घर में बंद रखे जाने का बयान भारी पड़ रहा है। अमर्यादित टिप्पणी (indecent comment) करने के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) बिसाहू लाल के खिलाफ सड़क पर उतर आई है। करणी सेना मंत्री के बंगले का घेराव उनका पुतला दहन (effigy burning) भी किया है। वहीं इंदौर और उज्जैन में प्रदर्शन भी किए हैं। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना ने बिसाहूलाल से माफी भी मांगने की मांग की है।

करणी सेना द्वारा इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में किए प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं अब करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आंदोलन इंदौर-उज्जैन की तरह अन्य शहरों में भी किया जाएगा। इस बीच करणी सेना के भोपाल जिला अध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी (Bhopal District President Ajit Singh Solanki) ने बड़ा बयान दिया है।

सोलंकी ने कहा कि करणी सेना ने तय किया है कि राजपूत समाज के स्वाभिमान के विरुद्ध या राजपूत समाज की महिलाओं के विरुद्ध किसी भी व्यक्ति ने अशोभनीय बयानवाजी की तो ऐसे व्यक्तियों का मुंह काला किया जाएगा और जूतों की माला पहनाई जाएगी। इस दौरान करणी सेना की महिला जिला अध्यक्ष सुमन स्वराज सिंह (Women District President Suman Swaraj Singh) का भी आक्रमक रवैया दिखा। सुमन स्वराज ने कहा कि समाज में इस प्रकार की दूषित मानसिकता के लोगों की जुबान काट देना चाहिए और बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना चाहिए।

महिलाओं की इज्जत करना सीखे बिसाहूलाल
करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला (State Organization Minister of Karni Sena Shailendra Singh Jhala) ने मंत्री के बयान के बाद एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने मंत्री को बताया कि वे पहले राजपूत महिलाओं में हाड़ी रानी, रानी पद्मिनी जैसी क्षत्राणियों की वीरता के किस्से सबने सुने हैं। उन्होंने मंत्री बिसाहूलाल सिंह को चेतावनी दी कि वे पहले इतिहास देख लें फिर टिप्पणियां करें और महिलाओं की इज्जत करना सीखें।

यह कहा था बिसाहूलाल ने
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान बिसाहूलाल कहा था कि बड़े-बड़े लोग और सवर्ण अपने घर की महिलाओं को अपने घर की महिलाओं को कैद करके रखते हैं। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ठाकुर-ठकार और सवर्ण वे लोग अपनी औरतों को कोठड़ी में बंद करके रखते हैं। अगर महिलाओं में समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर निकालो। तभी वो समानता से काम कर सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button