ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी ने ITPO कॉम्प्लेक्स के हवन और पूजन में लिया हिस्सा,श्रमिकों को सम्मानित कर की चर्चा

पीएम मोदी आज शाम साढ़े 6 बजे नए प्रगति सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं पूजन के बाद पीएम मोदी ने कॉम्प्लेक्स तैयार करने में जुटे मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी किया। साथ ही श्रमिकों से चर्चा भी की।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रगति मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने नए तैयार हुए भव्य ITPO कॉम्प्लेक्स के हवन और पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। बता दें पीएम मोदी आज शाम साढ़े 6 बजे नए प्रगति सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं पूजन के बाद पीएम मोदी ने कॉम्प्लेक्स तैयार करने में जुटे मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी किया। साथ ही श्रमिकों से चर्चा भी की।

2700 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट

केंद्र सरकार ने प्रगति मैदान को नया रूप देने के लिए लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। आईटीपीओ का नया कॉम्प्लेक्स आने वाले सितम्बर में जी-20 के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। सुबह के हवन पूजन के बाद शाम को एक बार फिर कार्यक्रम होगा। जहां प्रधानमंत्री नए भवन का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं। इस दौरान करीब एक हजार लोगों आमंत्रित किया है। इसके साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है।

टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर में शामिल

आईटीपीओ का नया कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 कन्वेंशन सेंटर्स में होगा, जो जर्मनी के हनोवर और चीन करे शंघाई जैसे विख्यात कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देगा। 7000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ये कन्वेंशन सेंटर बेहद ही भव्य बना हुआ है। बैठने की क्षमता के आधार पर देखें तो ये आस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है। नए कन्वेंशन सेंटर को इंटरनेशनल मेगा इवेंट, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और असाधारण सांस्कृतिक आयोजनों की मेजबानी करने के लिए अच्छी तरह से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला शानदार एम्फीथियेटर भी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button