मध्यप्रदेश

मप्र चुनाव: श्योपुर जिले को मिली BSF की 8 कंपनियां, संवेदनशीन मतदान केन्द्रों पर रखेंगे पैनी नजर

श्योपुर। श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस का कÞा सुरक्षा पहरा रहेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा का मोर्चा संभालेगे। वैसे तो सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के प्रबंध रहेगे,लेकिन मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किए गए है,वहां पुलिस और प्रशासन की विशेष चौकसी रहेगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चुनाव सुरक्षा के लिए श्योपुर जिले को बीएसएफ की 8 कंपनी मिली है। वहीं एसएएफ की एक कंपनी श्योपुर में पहले से तैनात है। वहीं जिला पुलिस बल के 700 पुलिसकर्मी तथा 56 होमगार्ड जवान यहां मौजूद है। इसके अलावा 500 होमगार्ड के जवान गोरखपुर से आएंगे। वहीं 700 विशेष पुलिस अधिकारी (इसमें कोटवार, नगर ग्राम रक्षा समिति सदस्य आदि) भी बनाए जाएंगे और इन्हें केंद्रों पर तैनात किया जाएगा।

423 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
जिले की दोनो विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 656 मतदान केन्द्र बनाए गए है। सभी मतदान केंद्रों पर इस बार कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें 423 मतदान केन्द्रो की वेबकास्टिंग भी होगी। जिसका सीधा प्रसारण जिला निर्वाचन कार्यालय और भोपाल के राज्य कार्यालय में सीधा देखा जा सकेगा। ईवीएम मशीन को लेकर जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे।

पुलिस की 70 मोबाइल टीमे घूमेगी
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही पुलिस की मोबाइल टीमें भी लगातार भ्रमण करेंगी। इसके लिए सभी 17 पुलिस थानों की मोबाइल टीम के साथ ही कुल 70 मोबाइल टीमें पुलिस की घूमेगी। ये टीमें तीन चक्रों में काम करेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने प्लान बनाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button