मध्यप्रदेश

मप्र में का बजा पंचायत चुनाव का बिगुल: तीन चरणों में होगा चुनाव, 3.92 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 6 जनवरी को पहले चरण, 28 जनवरी को दूसरे चरण और 16 फरवरी 2022 को तीसरे चरण का मतदान होगा। मप्र पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए 13 तारीख को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 20 दिसंबर तक नामांकन जमा होंगे और 23 दिसंबर तक नाम वापसी और प्रत्याशियों को सिंबल का बंटवारा कर दिया जाएगा। जबकि तीसरे चरण के लिए 30 दिसंबर से नामांकन जमा हो सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह (State Election Commissioner Basant Pratap Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 9 जिलों में एक चरण में, 7 जिलों में दो चरणों में और 36 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होंगे। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में एक ही चरण में चुनाव होंगे और पहले चरण में मतदान होगा। प्रदेश में 3.92 करोड़ मतदाता है, जो पंचायत चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 4.25 लाख कर्मचारी यह चुनाव कराएंगे। जिले के हर ब्लॉक में दूसरे ब्लॉक के कर्मचारियों से चुनाव कराया जाएगा। जनपद व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा।

114 ग्राम पंचायतों में मार्च 2022 में होंगे चुनाव
वहीं उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 में पूरा होगा, वहां तभी पंचायत चुनाव कराए जाएंगे, ऐसी ग्राम पंचायतों की संख्या 114 है। हालांकि इनकी जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव (election of district panchayat members) अभी कराया जाएगा. 859 जिला सदस्य, 6727 जनपद सदस्य, 22581 सरपंच के होंगे चुनाव. वहीं 362754 लाख पंच चुने जाएंगे. जिला सदस्य के लिए 8000, जनपद सदस्य के लिए 4000, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2000 और पंच के लिए 400 रुपये जमानत राशि तय की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग को आधि राशि जमानत के तौर पर देनी होगी।

किस जिले में कितने चरण में मतदान
सिंह ने कहा कि इंदौर-भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरी जिलों में पंचायतों का कवरेज अधिक नहीं है। ऐसे में इन जिलों में चुनाव के लिए अधिक समय नहीं लगेगा। नौ जिलों में एक चरण में मतदान होगा।

  • एक चरण में मतदान: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, अलीराजपुर, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना और हरदा।
  • दो चरण में मतदान: जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, देवास, बुरहानपुर और श्योपुर।
  • तीन चरण में मतदान: राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगौन, खंडवा, धार, झाबुआ, बडवानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड, मुरैना, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़।

इन पदों के लिए होंगे चुनाव
52 जिलों में 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 6,727 जनपद पंचायत सदस्य, 22 हजार 581 सरपंच, 3 लाख 62 हजार 754 पंचों का चुनाव होगा। 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूरा होगा, इस वजह से उनके चुनाव बाद में किए जाएंगे।

किस चरण में कहां चुनाव

  • पहले चरण में 85 जनपद पंचायतों, 6,283 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 19,998 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायतों, 8,015 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 24,840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायतों, 8,397 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। इसके लिए 26,560 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button