रतलाम

हनुमान प्रतिमा के सामने महिलाओं के अर्धनग्न प्रदर्शन पर सियासी बवाल

कांग्रेस-बीजेपी आपने-सामने, थाने में जड़ा ताला, गंगाजल से धोया मंच

रतलाम। हनुमानजी की प्रतिमा के सामने महिलाओं बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर टिप्‍पणी को महिलाओं का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर हंगामा किया। सुनवाई नहीं होने पर थाने में ताला जड़ दिया। उधर रतलाम से लेकर भोपाल तक में कांग्रेस ने विरोध स्‍वरूप हनुमानचालीसा का पाठ किया। मंच को गंगाजल से धोकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस इस मामले में बीजेपी को घेर रही है, तो बीजेपी के कुछ नेता भी कांग्रेस के सुर में सुर मिला रहे हैं। कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने बीजेपी के रतलाम विधायक चेतन कश्यप और महापौर को घेरा। उन्होंने कहा कि बजरंगबली की मूर्ति के सामने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया गया। कांग्रेस नेताओं ने इस आयोजन को महिला अपमान से भी जोड़ा। बीजेपी नेता और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी आयोजन के विरोध में नजर आए। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के वस्‍त्र महिलाओं को नहीं पहनना चाहिए। मुख्‍यमंत्री और पार्टी की गाइडलाइन है कि महिलाओं का सम्‍मान हो। यदि कहीं चूक हुई है तो उसे ठीक किया जाना चाहिए। वे कांग्रेस द्वारा इसके विरोध में मंदिर में किए जा रहे हनुमानचालीसा पाठ में भी शामिल हुए। इस पर उनका कहना था कि वे नियमित मंदिर आते हैं। उन्‍हें वहां हनुमान चालीसा होने का बताया गया तो वे भी शामिल हो गए। लेकिन उन्‍हें बाद में पता चला कि वह कार्यक्रम कांग्रेस ने विरोध में आयोजित किया था। उन्होंने हनुमान मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। सोमवार रात बीजेपी पदाधिकारियों ने औद्योगिक थाने पर हंगामा किया और थाने के गेट पर ताला लगा दिया। बीजेपी की मांग थी कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला बॉडी बिल्डरों का अपमान किया, उन पर कार्रवाई की जाए। बीजेपी महिला मोर्चा भी उनके समर्थन में सड़क पर उतर आई।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button