जबलपुर

जबलपुर में IMA की बैठक में बड़ा बवाल: धरती के भगवानों ने एक-दूसरे की ऐसे की जमकर कुटाई

बलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे बैठक के शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण दे रहे थे। भाषण लंबा होने पर भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर से आए डॉक्टरों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद डॉ. पांडे ने मंच ही कुछ अपशब्द कह दिया।

जबलपुर। अभी तक अक्सर गुंडे-मवालियों को मारपीट करते और नेताओं को आपस में झगड़ते देखा गया है। लेकिन मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि यहां पर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आपस में भिड़ गए हैं। इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने एक-दूसरों पर जमकर लात-घूसे, जूते और थप्पड़ भी बरसाए हैं। इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर एक-दूसरे को पिटते दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार को जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। यह महत्वपूर्ण बैठक आइएमए हाल राइट टाउन में आयोजित की गई। इसी दौरान जमकर मारपीट हुई है। यह मारपीट जिला शाखा अध्यक्ष डॉ. अमरेन्द्र पांडे के साथ की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे बैठक के शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण दे रहे थे। भाषण लंबा होने पर भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर से आए डॉक्टरों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद डॉ. पांडे ने मंच ही कुछ अपशब्द कह दिया।





अमरेंद्र ने अपने व्यवहार पर मांगी माफी
इस पर अन्य जिलों से आए डॉक्टर उन पर भड़क गए। वे मंच पर पहुंचे और डॉक्टर पांडे से बहस करने लगे और आईएमए के सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया और उनकी जमकर कुटाई की गई।घटना से भयभीत होकर आईएमए जबलपुर के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस को बुलाया गया, पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा। बाद में डॉ. अमरेंद्र पांडे ने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया गया और माफी मांगी।

इन जिलों से बैठक में शामिल हुए थे डॉक्टर
बता दें, रविवार को जबलपुर के राइट टाउन स्थित आईएमए हॉल में प्रदेश अध्यक्ष के मनोनयन समेत अन्य मुद्दों को लेकर परिषद सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर के अलावा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, कटनी, बालाघाट, सागर समेत प्रदेश के तमाम जिलों से आईएमए से जुड़े चिकित्सक बैठक में पहुंचे थे। प्रदेशभर में आईएमए की 67 इकाईयां हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button