ताज़ा ख़बर

यूपी के औरैया में शाह का वादा: 10 मार्च को भाजपा की सरकार लाओ, 18 को पाओ फ्री एलपीजी सिलेंडर

औरैया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उत्तरप्रदेश के औरैया (Auraiya of Uttar Pradesh) के दिबियापुर में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी (SP) पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि अखिलेश के राज में कभी UP के गरीबों का भला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब तक हुए दो चरणों के मतदान में SP और BSP का सूपड़ा साफ होगा, जबकि भाजपा तेजी के साथ 300 सीटों की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा गृहमंत्री ने वादा किया है कि 10 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाओ और फ्री गैस सिलेंडर (free gas cylinder) पाओ।

वहीं उन्होंने कांग्रेस (Congress) को भी आड़े हाथों लिया। भाजपा ने जो वादे किए उसे पूरा किया। आज हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन कांग्रेस ने 70 साल तक सरकार चलाई, कुछ नहीं मिला। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो विकास के द्वार खुल गए। देश में ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं ला सकते थे।

शाह ने कहा कि सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन (gas connection) नहीं पहुंचा। जब जनता ने भाजपा सरकार बनाई मोदी जी ने यूपी की 1.67 लाख माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन देने का काम किया। हमने तय किया है कि होली और दीपावली (Holi and Deepawali) में एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि होली 18 (मार्च) को है और 10 को मतगणना। 10 को प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवांए और 18 तारीख तक आपके घर फ्री गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा। साथ ही किसी भी किसानों को अगले 5 साल तक बिजली का बिल नहीं देना होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री सपा बसपा को निशाने पर लेने के साथ ही भाजपा के लिए बीच-बीच में जीत दिलाने की अपील करते रहे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का भला जनता चाहती है तो भाजपा को बहुमत दिलाने का काम करें। यहां वे दिबियापुर से लाखन सिंह राजपूत, बिधूना से रिया शाक्य और औरैया से गुड़िया कठेरिया के लिए जनसभा करने पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार बनने पर 10 मार्च के बाद एक-एक सिलिंडर मुफ्त देने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button