ताज़ा ख़बर

प्रियंका का तीखा हमला: मोदी अरबपति मित्रों और केजरीवाल सत्ता लोलुप्ता के लिए किसी सामने भी झुक सकते हैं

चंडीगढ। कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) और उत्तरप्रदेश की प्रभारी (in-charge of Uttar Pradesh) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे के एक दिन बाद गुरुवार को पंजाब के पठानकोट (Pathankot of Punjab) में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi government at the center) और दिल्ली की आप सरकार (Delhi’s AAP government) पर तीखा हमला बोला। प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही सरकारों का काम सिर्फ विज्ञापनों में दिखाई देता न की जमीन पर। वहीं उन्होंने BJP और AAP पर राजनीतिक लाभ के धर्म और भावनाओं का भी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

मोदी को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने कहा कि मोदी का शासन सिर्फ विज्ञापनों (Modi’s rule only advertisements) में है, देश में कोई शासन नहीं है। अगर शासन होता तो रोजगार होता और महंगाई नहीं होती। अगर शासन होता तो रोजगार पैदा करने वाले सार्वजनिक उपक्रम उनके मित्रों को नहीं बेच दिए जाते। देश में गरीबों, छोटे व्यापारियों और छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs) को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि उन लोगों की चिंता कौन कर रहा है। प्रियंका ने कहा, शासन कहां है? यहां तो सिर्फ प्रचार पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल को पंजाबियत के बारे में बोलते सुना, तो मुझे हंसी आ गयी। मैंने सोचा, वे कैसे पंजाबियत को समझेंगे? इसे समझने के लिए, इसे जीना होगा। पंजाबियत एक भावना है। प्रियंका ने कहा, जो लोग आपके सामने पंजाब और पंजाबियत की चर्चा करते हैं, उनमें से एक (मोदी का नाम लिए बगैर) अपने अरबपति मित्रों (billionaire friends) के सामने झुक गए हैं और दूसरे केजरीवाल (Kejrival) हैं। राजनीति और सत्ता के लिए वह किसी के भी आगे झुक सकते हैं। यही सच्चाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button