प्रमुख खबरें

बिहार में दर्दनाक हादसा: 16 मजदूरों को J&K ले जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलटा, 8 की मौके पर मौत

पटना। बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। खबर के मुताबिक दार्जिया राष्ट्रीय राजमार्ग 57 (Darjia National Highway 57) पर लोहे की पाइप से लदे ट्रक (truck) के पलटन से 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत (9 laborers died on the spot) हो गई, जबकि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल है। गंभीर घायलों के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक 16 मजदूरों को लेकर सिलीगुड़ी (Siliguri) से जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ने राहत का कार्य शुरू कर दिया है।

मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ। ट्रक में बोरवेल का सामान लदा हुआ था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल से शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुबह-सुबह ट्रक ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिससे वह ट्रक पर अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। मौके की तस्वीरें बहुत दर्दनाक हैं।





घटना स्थल पर जमा हुई
घटना वाली जगह पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई है। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल आठ शव को घटनास्थल से लाकर जलालगढ़ थाने में रखा गया है। घटनास्थल पर सर्किल बी इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा पहुंचकर मामले की देख-रेख कर रहे हैं। सर्किल बी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास माहौल काफी गमगीन है।

इससे पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले पश्चिमी चंपारण के बगहा जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कुछ लोग घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पता में भर्ती कराया गया था। परिवार जिस कार में सवार था वह पेड़ से टकरा गई थी। इससे कार के परखच्‍चे उड़ गए थे। कार सवार वाल्‍मीकिनगर से लौट रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button