इंदौरमध्यप्रदेश

इंदौर के लॉ कॉलेज का मामला: फरहत खान की पुस्तक पर नरोत्तम हुए सख्त, दिए यह आदेश

मिश्रा ने कहा कि जिस देश में रहते हैं। जिस देश का खाते है। फिर देश के खिलाफ लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते है यह मुझे समझ में नहीं आता।

भोपाल। इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्टरता फैलाने का मामला सामने आया था। मामला सामने आने पर एवीवीपी के विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रबंधन ने 6 प्रोफसरों को निलंबित कर जांच के आदे दिए थे। हालांकि इसके बाद भी यह मामला अभी थमा नहीं है। प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक सामने आने के बाद अब मामला और बढ़ गया है। प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का भी बड़ा बयान सामने आ गया है।

नरोत्तम ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रोफसर खान की पुस्तक की 24 घंटे जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर कमिश्नर को एफआईआर करने के भी आदेश दिए गए हैं। मिश्रा ने कहा कि जिस देश में रहते हैं। जिस देश का खाते है। फिर देश के खिलाफ लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते है यह मुझे समझ में नहीं आता। उन्होंने बताया कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

इंदौर पुलिस को दी गई थी मामले की जानकारी
नरोत्तम ने आगे कहा कि सिलेबस से बाहर भी पढ़ाने, एंटी नेशनल की बातें कॉलेज के अंदर 370 पर वोटिंग कराने जैसी बातें सामने आई, लव जिहाद की बातें भी जब बच्चों का इंटरव्यू लिया तो उसमें सामने आई है, कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाएगी, आप निश्चिंत रहें। बता दें इस मामले में इंदौर पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्र विरोधी मुहिम के तहत पुस्तक में हिंदू धर्म एवं आरएसएस के खिलाफ झूठे तथ्यों का उल्लेख किया गया।

यह है पूरा मामला
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्थित शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप प्रोफेसर्स पर लगा है, जिसके बाद एबीवीपी ने इस मामले की शिकायत कॉलेज के प्राचार्य से की थी। कॉलेज के प्राचार्य ने इस मामले में छह प्रोफेसर्स को 5 दिन के लिए कार्य मुक्त कर दिया। वहीं अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जहां हाल ही में कॉलेज की लाइब्रेरी से कुछ ऐसी किताबें सामने आई थी, जिन पर विवाद गहरा गया है। वहीं अब यह विवाद लगातार बढ़ता चला जा रहा है, जहां प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले में कड़ी और सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button