ताज़ा ख़बर

कोरोना कहर के बीच पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना मामलों (Corona cases) से जहां देश में त्राहिमाम मची हुई है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) आज ‘मन की बात’ करेंगे। मन की बात 2.0 का ये 23वां एपिसोड (23rd episode) है और मन की बात का कुल 76वां संस्करण है। इससे पहले बाइसवें एपिसोड में भी प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड (Covid) को लेकर ही चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘दवाई भी, कड़ाई भी’।

पीएम मोदी ने बताया था कि मन की बात के 75वें संस्करण पर लोगों ने काफी बधाई दी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सभी श्रोताओं का धन्यवाद भी किया था। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने ताली-थाली पर भी चर्चा की थी। मोदी नें कहा था ”पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू (Public Curfew) शब्द सुना था। जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस एक बात को लेकर के जरूर गर्व करेंगी।”





कल पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Day) के एक प्रोग्राम में बोलते हुए भी प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना के हालातों पर अपने विचार रखे, प्रधानमंत्री ने कहा ”एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं। आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इस वर्ष भी हमारे सामने जो चुनौती है, वो चुनौती पहले से जरा ज्यादा है कि गांवों तक इस संक्रमण (Infection) को किसी भी हालत में पहुंचने नहीं देना है, उसे रोकना ही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button