प्रमुख खबरें

शुक्र है.. कहीं से तो कोरोना को लेकर आयी अच्छी खबर 

नयी दिल्ली। देश में 24 घंटों के दौरान सभी राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना (Corona) के सक्रिय मामलों में कमोबेश बढ़ोतरी हुई जबकि एकमात्र छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में इसमें गिरावट आयी वहीं विभिन्न राज्यों में दो हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हुई हालांकि नौ राज्यों में इससे किसी की मौत नहीं होने की रिपोर्टें हैं। कर्नाटक (Karnataka) में सर्वाधिक 17074 सक्रिय मामले में बढ़े , वहीं केरल (Kerala) में 15,669 , उत्तर प्रदेश (UP) में 15,021 , राजस्थान (Rajasthan) में 8930 , दिल्ली (Delhi) में 8688 , गुजरात (Gujarat) में 7746 तथा महाराष्ट्र (Maharashtra) में 7653 सक्रिय मामले बढ़े। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामलों में 3312 की कमी आयी।




24 घंटे में तीन लाख के करीब मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,95,041 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 21,57,538 हो गयी है । दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 1,67,457 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,32,76,039 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2023 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,82,553 हो गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button