ताज़ा ख़बर

दुखद: रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन, उज्जैन में हुआ था जन्म

नई द‍िल्ली। दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित हुए रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेहद लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayana) में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का मंगलवार की रात को मुंबई के कान्दिवली स्थित घर पर निधन हो गया। वे 83 साल के थे। खबर के मुताबिक त्रिवेदी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे और कल देर हार्ट अटैक (heart attack) पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। अभिनेता की मौत की खबर की उनके एक करीबी रिश्तेदार ने पुष्टि की है।

अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी (Kaustubh Trivedi) ने उनके निधन के खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि ‘चाचाजी पिछले कुछ सालों से लगातार बीमार चल रहे थे। पिछले तीन साल से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब रहने लगी थी। ऐसे में उन्हें दो-तीन बार अस्पताल में भी दाखिल कराना पड़ा था। एक महीने पहले ही वो अस्पताल से एक बार फिर घर लौटे थे। मंगलवार की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में ही दम तोड़ दिया।’

रामायण के राम यानी एक्टर अरुण गोविल (अरुण गोविल ) ने ट्वीट (tweet) किया- ‘आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे।’ वहीं सुनील लहरी (Sunil Lahari) ने कहा है कि यह बहुत ही दुखद समाचार है। अरविंद भाई हमारे बीच नहीं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।





मई में उड़ी थीं अरविंद त्रिवेदी की मौत की अफवाह
इस साल मई में अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरें सामने आई थीं, जिन पर उनके भतीजे कौस्तुभ ने इसे अफवाह बताते हुए विराम लगा दिया था। इसके अलावा रामायण में लक्ष्मण (Laxman) का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया (social media) पर एक पोस्ट शेयर की थी। सुनील लहरी ने लोगों से कहा था कि वे इस तरह के फेक न्यूज न फैलाएं।

300 हिंदी-गुजराती फिल्मों में किया काम
अरव‍िंद त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के उज्जैन (Ujjain) शहर में हुआ था। उन्होंने गुजराती रंगमंच से अपने कर‍ियर की शुरूआत की थी. गुजराती सिनेमा में कई वर्षों तक उनका योगदान रहा। गुजराती दर्शकों के बीच उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली और अपने शानदार अभ‍िनय के लिए वे सम्मान‍ित भी किए जा चुके हैं। अरवि‍ंद त्रिवेदी ने कम से कम 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है। अभ‍िनय के अलावा राजनीति के मैदान में भी अरव‍िंंद त्रिवेदी ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button