मध्यप्रदेश

मप्र विस चुनाव: BSP ने 31 और उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लड़ाकों की पूरी लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने का ही समय बचा हैं। ऐसे में दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया हैं। पार्टियों का अब सबसे ज्यादा जोर उम्मीदवारों के ऐलान पर है। भाजपा जहां अब तक 136 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस की पहली सूची आ सकती है। इन सबके बीच मप्र में एक बार फिर अपनी सियासी जमीन तलाश रही बसपा ने शनिवार की देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती की मुहर लगने के बाद पार्टी द्वारा जारी की सूची के अनुसार महेश कुशवाहा को महाराजपुर, नवल सिंह धाकड़, कोलारस, मनोज सिंह रजक खुरई, अमरनाथ पटेल देवतालाब, देवसर से शिव शंकर साकेत, बहोरीबंद से गोविंद पटेल, जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाह को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार बण्डा से रन्जोर सिंह बुंदेला, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना से मनोज सोलंकी, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा, सारंगपुर से देवकरण वर्मा, बीना से रामेंद्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, नरयावली से लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी और खरगोन से अजय भालसे को प्रत्याशी बनाया है।

गंधवानी से धूमसिंह मैदान में
वहीं, गंधवानी से धूमसिंह मंडलोई, अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल, सोनकच्छ से मुकेश सोंनगरा, बांगली से मुकेश रावत, देवास से हाजी जाकिर हुसैन उर्फ जाकिर मामू, राऊ से कु देवकी मण्डलोई, पेटलावद से रामचंद्र सोलंकी, जावद से लीलाराम मालवीय, जावरा से दशरथ सिंह अंजना, बड़नगर से निर्भय सिंह चद्रवंशी, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, कालापीपल से जीवन मालवीय, चुरहट से संतोष प्रसाद सांकेत, सीधी से राम खिलावन रजक और इंदौर-1 से इंजीन सुनील कुमार अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button