मध्यप्रदेशसतना

CM 12 को जाएंगे सतना: महिला सम्मेलन में शिरकत कर रामनगर को देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री रामनगर में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी करेंगे तथा अमरपाटन विधानसभा सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 मई को सतना के दौरे पर जाएंगे। वह रामनगर में आयोजित महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे और 284.67 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के रामनगर दौरे को देखते हुए कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी ने रामनगर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुचारी ने रामनगर में हैलीपैड का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 12 मई को मुख्यमंत्री जिले के रामनगर आयेंगे। वे यहां स्टेडियम में आयोजित विशाल सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रामनगर में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी करेंगे तथा अमरपाटन विधानसभा सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कमिश्नर सुचारी ने रामनगर स्टेडियम में सभास्थल के समीप कन्या शाला परिसर में बनाये जा रहे हैलीपेड का निरीक्षण किया तथा सुचारू व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने रामनगर में जिला अधिकारियों की ली बैठक
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रामनगर के स्पोर्ट काम्पलेक्स में जिले के विभाग प्रमुख और जनपद स्तरीय अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोकार्पण और शिलान्यास किये जाने वाले कार्यों के शिलालेख समय पर तैयार कराये और लाड़ली बहना योजना की हितग्राही के कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले-जाने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य तथा सुरक्षा व्यवस्थायें दुरुस्त रखी जायें। रामनगर के विशाल हितग्राही सम्मेलन में लगभग 50 हजार से अधिक हितग्राहियों के शामिल होने की संभावना है।

फैक्ट फाइल

  • 12 मई को हो रहा आगमन
  • 143 विकास कार्यों की सौगात जनता को देंगे
  • 220 करोड़ 4 लाख 53 हजार की लागत वाले 75 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे
  • 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार की लागत से तैयार 68 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button