भोपाल

ठंड से बढ़ा ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक का खतरा

सुबह की सैर करने वालों को सावधान रहना होगा

भोपाल – सर्द हवाओं से शहर में ठंडक बढ़ गई है। इस मौसम में नसें सिकुड़ कर सख्त हो जाती हैं। इससे नसों में गर्मी लाने के लिए हार्ट ज्यादा तेजी से काम करता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ने से सुबह सैर करने वालों के दिलो-और दिमाग पर असर पड़ने लगता है। यही कारण है कि ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल में इन दिनों ब्रेन स्ट्रोक और हॉट स्ट्रोक के मरीज़ लगातार बढ़ रहे है। इसके देखते हुए डाक्टर्स ने मरीजो के साथ सामान्य लोगों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दे रहे है।
राजधानी के निजी और सरकारी अस्पताल में रोजना तेज ठंड से पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले एक सप्ताह में अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के ज़्यादा मरीज़ सामने आए हैं। साथ ही हर साल ठंड में सरकारी अस्पताल में ओपीडी में भी हार्ट अटैक के 15 और ब्रेन हेमरेज के 25 फीसदी मामले बढ़ जाते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक़ ठंड पड़ने के वजह से ब्रेन स्ट्रोक और हॉट स्ट्रोक के मरीज़ की संख्या बढ़ गई है। ठंड में हृदय रोगियों में अटैक का खतरा बढ़ जाता है। लोगों को ऐसे समय में ख्याल रखना चाहिए। सुबह सैर पर जाते समय फुल गर्म कपड़े पहनने चाहिए।
बढती सर्दी आमजन के साथ दिल और दिमाग़ के मरीजो के लिए नुकसानदेह साबित होती है। लिहाज़ा ज़रूरी है की सर्दी से बचा जाए। गर्म कपडे पहन कर ही बाहार निकला जाए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button