ताज़ा ख़बर

दुनिया मोदी की बादशाहत बरकरार: 71% रेटिंग के साथ बने सबसे लोकप्रिय नेता, छठे नंबर पर पहुंचे बाइडेन

नई दिल्ली। अमेरिका (America) की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Data intelligence firm Morning Consult) ने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग (Global Approval Rating) को लेकर एक ताजा सर्वे कर नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया है। सर्वे के मुताबिक देश में जारी जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) समेत दुनिया के 13 राष्ट्र प्रमुखों को पीछे हुए पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है।

वहीं मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (66%) दूसरे नंबर पर हैं। जबकि लिस्ट में इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रघि 60 प्रतिशत रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद इस लिस्ट में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (48%), जर्मनी के चासंलर ओलाफ स्कोल्जो (44%), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (43%), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) (43%), आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (41%), स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (40%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (38%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (37%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (34%) और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (26 प्रतिशत) का नंबर आता है।





बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष स्थान पाया था। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में आस्ट्रेलिया (Australia), ब्राजील (Brazil), कनाडा (Canada), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), भारत (India), इटली (Italy), जापान (Japan), मैक्सिको (Mexico), दक्षिण कोरिया (South Korea), स्पेन (Spain), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और अमेरिका (America) में सरकारी नेताओं और देश के अग्रणी नेताओं की रेटिंग पर नजर रखती है।

मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, नवीनतम रेटिंग 13-19 जनवरी, 2022 तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। अनुमोदन रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों के सात-दिवसीय चलती औसत पर आधारित होती है, जिसमें नमूना आकार अलग-अलग होते हैं। इससे पहले मई 2020 में भी इसी वेबसाइट ने पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक रेटिंग दी थी। उस वक्त उन्हें 84 फीसदी रेटिंग दी थी, जो कि एक साल बाद ही मई 2021 में घटकर 63 फीसदी रह गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button