मध्यप्रदेश

मामला शहडोल का: शिक्षक ने छात्रा के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, पुलिस की कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

जिले के जयसिंहनगर सीएम राइस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 वी की छात्रा जो कि दो विषय अंग्रेजी एवं गणित में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने स्कूल गई थी, जहां सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय परीक्षा देने के बाद छात्रा से मिलकर उसे 2 बजे अकेले में आफिस बुलाया।

शहडोल। गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से भी ऊपर दर्जा जाता है। लेकिन गुरुओं ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार करके रखा है। ऐसे मामले लगातार सामने भी आते रहते हैं। इससे जुड़ा नया मामला विंध्य क्षेत्र के शहडोल जिले से आया है। यहां के जयसिंहनगर में स्थित सीएम राइज स्कूल में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। इतना ही नहीं हैवान शिक्षक ने छात्रा से व्हाट्सअप नंबर मांग कर रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाता था। छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ती है।

शिक्षक के इस अत्याचार से तंग आकर छात्रा ने मामले की जनाकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत थाने में की। जिस पर जयसिहनगर पुलिस ने डर्टी शिक्षक कें खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तमह मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। चौंकाने वाली बात यह हे कि गंभीर अपराध होने से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक को सोमवार शाम को पकड़ तो लिया लेकिन कुछ ही घंटों बाद शिक्षक को थाने से छोड़ भी दिया। अब इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की इस गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई से वहां की जनता भड़क गई है। इस मामले में थाना प्राभारी विनय सिंह गहरवार का कहना है कि शिक्षक को हिरासत में लिया गया था। बाकी क्या हुआ है, यह जांच का विषय है। इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।

यह है पूरा मामला
बता दें कि जिले के जयसिंहनगर सीएम राइस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 वी की छात्रा जो कि दो विषय अंग्रेजी एवं गणित में सप्लीमेंट्री आ जाने के कारण आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने स्कूल गई थी, जहां सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय परीक्षा देने के बाद छात्रा से मिलकर उसे 2 बजे अकेले में आफिस बुलाया। डरी सहमी छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को पूरी आप बीती बताई। साथ पूर्व में भी उक्त शिक्षक द्वारा की गई गंदी हरकत व छात्रा से व्हाट्सएप नंबर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाव बनाता की भी बात बताई। जिस पर छात्रा की मां ने छात्रा को अपने साथ ले जाकर मामले की शिकायत जयसिंह नगर थाने में दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर जयसिहंनगर पुलिस ने शिक्षक रामलाल पाण्डेय के खिलाफ धारा 354(क)(1)(i)509 एवं 11/12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button