खेल

टी-20 के सिक्सर किंग रोहित, बाउंड्री जमाने में भी नहीं है कोई आसपास

नागपुर। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। वषार्बाधित दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने महज 20 गेंद में नाबाद 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शानदार 4 छक्के और 4 चौके जड़े। रोहित शर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

गीली आउटफील्ड के कारण मैच प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया था। मैथ्यू वेड के 20 गेंद में 43 रन की मदद से आॅस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 90 रन बनाए। जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 92 रन बनाए और चार गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका जड़कर जीत सुनिश्चित कर दी। रोहित ने 20 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन जोड़े।





वहीं भारतीय कप्तान की बात करें तो 34 साल के रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे टी20 से पहले रोहित और गुप्टिल दोनों के ही नाम पर 172 सिक्सर्स दर्ज थे। रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स:

  • रोहित शर्मा (भारत)- 138 मैच, 176 छक्के
  • मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 121 मैच, 172 छक्के
  • क्रिस गेल (विंडीज)- 79 मैच, 124 छक्के
  • इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड/आयरलैंड)- 115 मैच, 120 छक्के
  • एरॉन फिंच (आस्ट्रेलिया)- 94 मैच, 119 छक्के

बाउंड्री जमाने में भी नंबर वन रोहित

  • 4 छक्कों के अलावा रोहित ने 4 चौके भी जमाए। यानी कुल 8 बाउंड्री. इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा बाउंड्री जमाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए हैं। उनकी 504 बाउंड्री हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल की 478 हैं।
  • रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड मिला. बतौर कप्तान ये पांचवां ऐसा मौका था. उनके अलावा बाकी सभी भारतीय कप्तान सिर्फ 4 बार (कोहली 3, रैना 1) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
  • इसके अलावा रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये 12वां प्लेयर आॅफ द मैच अवॉर्ड है और इस मामले में वह सिर्फ विराट कोहली और मोहम्मद नबी (दोनों 13 बार) से ही पीछे हैं।
  • बतौर कप्तान रोहित शर्मा के 1351 रन हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 154.93 है। टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में सिर्फ रोहित का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है।
  • बात अगर टीम इंडिया की करें, तो इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने इस साल 20 टी20 मैच जीत लिए हैं। ये पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने ये सफलता हासिल की है। भारत के अलावा सिर्फ पाकिस्तान (2021 में) ने ये कमाल किया है।
  • विराट कोहली के लिए एक और मैच अच्छा नहीं रहा और वह सिर्फ 11 रन बना सके। उन्हें आॅस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने बोल्ड किया. वनडे और टी20 मिलाकर ये 8वीं बार है जब कोहली जैम्पा का शिकार बने।





रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा पहले से ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. रोहित शर्मा ने अबतक138 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 32.53 के एवरेज से 3677 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अब तक रोहित शर्मा ने चार शतक और‌ 28 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है। विराट कोहली ने अब तक 106 मुकाबलों में 50.66 की औसत से 3597 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे.

मार्टिन गुप्टिल फिलहाल तीसरे नंबर पर

मार्टिन गुप्टिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। गुप्टिल ने अबतक 121 टी20 इंटरनेशनल में 31.79 की औसत से 3497 रन बनाए हैं। इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से दो शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 3011 रन के साथ चौथे जबकि आॅस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच 2908 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

माही के बाद टी-20 के दूसरे सफलतम कप्तान

रोहित शर्मा दिग्गज एमएस धोनी के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफलतम कप्तान भी हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आॅस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में भारत का नेतृत्व भी करने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button