अन्य खबरें

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के फालो वाहन को बस ने मारी टक्कर

हादसे में तीन पुलिस कर्मी हुए घायल

दमोह। केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के फालो वाहन को मंगलवार कीशाम दमोह-छतरपुर मार्ग पर एक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। घायलों को देखने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी जिला अस्पताल पहुंचे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर थे। मंगलवार की शाम वह बटियागढ़ की ओर से दमोह आ रहे थे। उनके वाहन के साथ पुलिस का फालो वाहन चल रहा था। जैसे ही
वह देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के समीप पहुचे पीछे तो पीछे से आ रही बुंदेलखंड कंपनी की बस ने पुलिस के फालो वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में केंद्रीय मंत्री सुरक्षित बच गए, लेकिन बस की टक्कर लगने के बाद पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गया। तत्काल ही केंद्रीय मंत्री के काफिले में चल रहे सभी वाहन राेके गए और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद वाहन में मौजूद घायल पुलिसकर्मी एसआई एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह, वाहन चालक प्रधान आरक्षक यासीन खान को गंभीर हालत में वाहन के अंदर से निकाला और साथी पुलिसकर्मी इलाज
के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां तत्काल सांसद के सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह और कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुचे घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और सभी की हालत सामान्य है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल पुलिस कर्मियों को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी जिला अस्पताल पहुचे उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड कंपनी की बस और हमारे पायलट गाड़ी में टक्कर हो गई यह दुखद है मैने यह चित्र मैने अपनी आंखों के सामने से देखा है। गाड़ी पूरी क्रास होने के बाद पायलट गाड़ी के पिछले हिस्से में बस ने टक्कर मारी है। इतनी खतरनाक घटना थी कि जो पुलिसकर्मी पीछे बैठे थे वह नीचे गिरे ड्राइवर ने गाड़ी को घुमाकर किनारे लगाया। एक को छोड़कर सभी को चोटे हैं। मुझे लगता है कि पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी, लेकिन बहुत दर्दनाक और भयानक घटना है। एएसपी शिव कुमार सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के साथ पायलट वाहन में कर्मचारी लगाए गए थे। वापस आते समय दमोह से छतरपुर जा रही बुंदेलखंड बस ने देहात थाना क्षेत्र के कोपरा के पास पायलट वाहन बस से टकरा गया। जिसमें एसआई एमपी सिंह, यासीन खान और देवी सिंह यह तीनों घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि पायलट वाहन पूरी तरह से फिट था और अच्छी स्थति के वाहन हमेशा लगाए जाते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button