इंदौरमध्यप्रदेश

भाजपा नेता का बड़ा सियासी हमला: विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस को वोट देने का यह होगा मतलब

इंदौर। मध्यप्रदेश का यह चुनावी साल है। विधानसभा चुनाव होने में अब महज डेढ़ महीने का ही समय बचा है। आज सोमवार से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लग गई है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है।

भाजपा नेता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब घर में जिस तरह से डस्टबिन रहता है वोट देना मतलब उसमें डालना है। कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा ही नहीं। कांग्रेस को तो विकास करना आता ही नहीं। ना ही कांग्रेस को संस्कार और संस्कृति की चिंता है। मोदी को हारने के लिए घंमडियां गठबंधन क्या करता है, सनातन को खत्म करने की बात करता है।

कांग्रेस पर हमलावर हैं भाजपा नेता
बता दें कि भाजपा संगठन ने जब से कैलाश विजयवर्गीय को जब से इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट से उम्मदवार बनाया है, तब से वह लगातार कांग्रेस पर बड़े-बड़े हमले बोल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस को घेरा था। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास हमारा तोड़ नहीं है। भाजपा की दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई। पहले कांग्रेस नेता कहते थे कि हम जल्दी टिकट घोषित करेंगे,लेकिन अभी तक मंथन ही कर रहे है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button