ग्वालियर

ग्वालियर से 1 घंटे का होगा जयपुर का सफ़र ,नई फ्लाइट 20 अगस्त से

ग्वालियर से जयपुर (Gwalior To Jaipur Flight) के लिए 20अगस्त से स्पाइस जेट सेवा शुरू करने जा रही है जो कि सप्ताह में चार दिन रहेगी। स्पाइसजेट की इस फ्लाइट से ग्वालियर से जयपुर 1 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. स्पाइसजेट ने इसके लिए शुरुआती किराया 2223 रुपए रखा है। बता दें कि मप्र चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कुछ दिन पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखकर जयपुर, रायपुर, इंदौर और भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग थी। इस पर चैंबर के पदाधिकारियों को नागरिक उड्डयन मंत्री ने पत्र लिखकर बताया था कि एयर ट्रैफिक मिलने पर और नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो सकती है।अब तक जयपुर से ग्वालियर तक के लिए ट्रेन ही एक मात्र सहारा थी, इस सफर में सात से आठ घंटे लग जाते थे। फ्लाइट से यह सफर महज एक घंटे में पूरा हो सकेगा।

हफ्ते में चार दिन चलेगी जयपुर फ्लाइट
ग्वालियर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि ग्वालियर-जयपुर फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलेगी। इस फ्लाइट को सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ऑपरेट की जाएगी। बता दें कि ग्वालियर जल्द ही गोवा और चेन्नई से भी हवाई मार्ग से जुड़ेगा। गौरतलब है कि ग्वालियर से जयपुर के लिए एकमात्र नियमित ट्रेन खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी है। इससे ग्वालियर से जयपुर पहुंचने में करीब 7 से 8 घंटे का वक्त लगता है। लिहाज़ा जयपुर फ्लाइट ग्वालियर के यात्रियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। उधर, जल्द ही इंडिगो और एयर इंडिया भी ग्वालियर से नई फ्लाइट संचालन की तैयारी में हैं।

ग्वालियर से जयपुर के लिए किराया भी निर्धारित कर लिया गया है। यहां से 2223 रुपये किराया लगेगा। वहीं, डिमांड के अनुसार इसमें उतार-चढ़ाव भी हो सकता है। ग्वालियर से फ्लाइट सुबह 8 बजे रवाना होगी और जयपुर नौ बजे पहुंच जाएगी। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, जयपुर से सुबह साढ़े छह बजे उड़ान भरकर फ्लाइट साढ़े सात बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

इससे पहले ग्वालियर से अहमदाबाद, मुंबई और पुणे से हवाई सेवा से जुड़ गया है। जल्द ही यहां से गोवा और चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। ग्वालियर और जयपुर के बीच एयर कनेक्टिविटी शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी सिर्फ लोग ट्रेन के जरिए ही वहां जाते थे।

यह रहेगा शेड्यूल
शहर प्रस्थान आगमन
जयपुर-ग्वालियर 6:30AM 7:30AM
ग्वालियर-जयपुर 8AM 9 AM

सिंधिया ने की ये बड़ी घोषणा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर आज गुजरात, मुंबई सहित अन्य शहरों से जुड़ा है। मुझे खुशी है कि गुजरात मेरी ससुराल है। मैं गुजरात का दामाद हूं। महाराष्ट्र मेरी जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई से जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट भी शुरू करेंगे। इसके बाद अक्टूबर में खजुराहो-दिल्ली-खजुराहो फ्लाइट शुरू होगी। आने वाले समय में रीवा-भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर में कनेक्टिविटी बढाएंगे। खास बात ये है कि जिन 8 उड़ानों का ऐलान किया गया है उनमें 6 अकेले ग्वालियर से हैं, जबकि एक उड़ान जबलपुर से है।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button