मध्यप्रदेश

ममता के सिद्धिविनायक मंदिर जाने पर नरोत्तम का हमला: बोले- देश को और कितने अच्छे दिन चाहिए

भोपाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) द्वारा मुंबई के एक कार्यक्रम में आधा-आधूरा राष्ट्रगान गाने (national anthem) पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने तंज कसा है। नरोत्तम ने कहा कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान की दो-चार लाइन पढ़कर देश और रवीन्द्रनाथ टैगोर (Country and Rabindranath Tagore) का अपमान किया है। वहीं उनके सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) जाने पर भी तंज कसा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिन्हें इफ्तार पार्टी से फुर्सत नहीं होती थी अब वह सिद्धिविनायक मंदिर में मत्था टेक रहे हैं। उनकी राजनीति में यह परिवर्तन भाजपा (BJP) की वजह से आया है। ऐसे और कितने अच्छे दिन देश को चाहिए।

नरोत्तम ने आगे भी हमला करते हुए ममता दीदी सिद्धि विनायक जा रही हैं, कमलनाथ (Kamalnath) हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, केजरीवाल (Kejariwal) तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कश्मीरी पंडित बन रहे हैं। यह भाजपा के कारण ही हो रहा है। वहीं डॉ. मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) द्वारा कांग्रेस को UPA की आत्मा बताए जाने पर तंज कसा है।





उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपीए की आत्मा कैसे हो सकती है क्योंकि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), शरद पवार (Sharad Pawar) एक-एक कर साथ छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस अब बिना शरीर की रह गई है और अब यह आत्मा प्रेतात्मा बनकर घूमेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व पर अब भाजपा ही नहीं उनके साथ के ही दलों को आपत्ति होने लगी है।

मुंबई में राष्ट्रगान की 4 लाइनें पढ़ी थी ममता ने
बता दें कि मुंबई एक कार्यक्रम के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे राष्ट्रगान की चार लाइनें पढ़ी। फिर जय हिंद कर दिया था। इस पर विवाद हो गया है। इसे राष्ट्रगान का अपमान कहा जा रहा है। वैसे, राष्ट्रगान पढ़ने का नियम है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में राष्ट्रगान को बैठकर गाना उसका अपमान माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button