अन्य खबरें

योग दिवस के बाद अब हमारे नेतृत्व में मनेगा ये वर्ष भी

नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद अब  वर्ष 2023 में भारत की अगुवाई Leadership of India) में दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (International Year of Nutritious Cereals) बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा।
इस संबंध में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें पोषक अनाज को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार पहले से पोषक अनाज संबंधी योजनाएं-कार्यक्रम चला रही है ।
तोमर ने बताया कि भारत में खेती-किसानी तथा किसानों को समृद्ध करने के दृष्टिकोण के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा (United nations General Assembly) ने फैसला किया है कि वर्ष 2023 में भारत के प्रायोजन में अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष मनाया जाएगा। इसकी घोषणा के लिए भारत द्वारा वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) (FAO) को पत्र भेजा गया था, जिसके बाद एफएओ की कृषि संबंधी समिति और परिषद द्वारा प्रस्ताव को स्वीकार करने तथा एफएओ के 41वें सत्र में प्रस्ताव का समर्थन किए जाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है।

तोमर ने बताया कि इसके माध्यम से खाद्य सुरक्षा व पोषण के लिए पोषक अनाज के योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाना उद्देश्य है। खान-पान और स्वास्थ्य की बदलती स्थितियों के बीच पोषक अनाज का और अधिक महत्व है, जो वर्षों पहले व्यापक उपयोग होता रहा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button