अहमदाबाद। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर क्रैश हो गया था। हादसे में सिर्फ विमान ही नहीं कई परिवारों के सपने, भविष्य और अरमान भी तबाह हो गए। इस हादसे में जहां 265 लोगों की जान चली गई। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है। इस भीषण हादसे से आहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के दौरे पर पहुंचे और घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
पीएम मोदी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू, गुजरात के गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री उस जगह भी गए जिस हॉस्टल पर विमान गिरा था। अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के मलबे के पास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद बारीकी और विस्तार से दुर्घटना के बाद के हालात और रेस्क्यू आॅपरेशंस की जानकारी ली। एअर इंडिया विमान हादसे में घायल हुए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई मंत्री और अफसर मौजूद रहे।
पोस्टमार्टम रूम में 70 से 80 डॉक्टरों की टीम तैनात
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में कल (गुरुवार) से ही 70 से 80 डॉक्टरों की तैनाती की गई।अब तक पांच शवों की पहचान की जा गई है। इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पहचाने गए शवों में राजस्थान के दो, गुजरात के भावनगर जिले के दो और मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति के शव शामिल हैं।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि यहां मौजूद विमान दुर्घटना के पीड़ितों का शव डीएनए मिलान के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे। बीजे मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया चल रही है। डीएनए नमूने लिए जाएंगे और मिलान के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। घटना की गंभीरता और शवों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए डीएनए मिलान की इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम तीन दिन या उससे अधिक समय लग सकता है। मृतकों के परिजन इस बारे में अधिक जानकारी कंट्रोल रूम के फोन नंबर से प्राप्त कर सकते हैं।
विजय रूपाणी के पड़ोसी ने क्या कहा?
एअर इंडिया विमान हादसे में मारे गए गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के पड़ोसी से पड़ोसी महिला ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह अभी भी हमारे बीच में ही हैं। मेरी तबीयत इतनी नाजुक हो गई कि कल से कुछ बोला ही नहीं जा रहा है। हमारे साथ वह हर त्योहार मनाया करते थे। उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।