ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं उन्होंने देश में वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मुहर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस निर्णय को लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद अर्पित करता हूं। जैसे महिलाओं के आरक्षण का बिल पास हुआ था, उसके बाद वन नेशन और वन इलेक्शन का निर्णय भी भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
अब देश में लोकसभा विधानसभा के चुनाव एक साथ और 100 दिन के अंदर सारे चुनाव एक साथ किए जाएंगे। बार-बार चुनावों की वजह से जो देश में विकास अवरूद्ध होता है, वह नहीं होगा और हमारा देश निरंतर विकास करेगा। सिंधिया ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव वन नेशन वन राष्ट्र एक भारत श्रेष्ठ भारत,एक देश एक चुनाव है और आप लोग स्वयं भुगतते हो, देश की जनता भुगतती है। जब बार बार चुनाव होते हैं,चाहें प्रशासन की बात करें,शासन की बात करें,कितना समय व्यर्थ जाता है,पुलिस को बार बार चुनाव के समय में तैनात करना पड़ता है। पूरे देश में,इस निर्णय पर मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं,जैसे महिलाओं के आरक्षण का बिल पारित हुआ था संसद में,ये भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में ये कदम भी लिखा जाएगा।
विरोध में बोलने का किसी को अधिकार नहीं
इसके अलावा सिंधिया ने कहा, इसके विरोध में बोलने का न किसी को अधिकार है और नहीं कोई विचार है। जो इसके विरोध में बोलेगा, वह देश का हित नहीं चाहता और नहीं देश का विकास चाहता है। वो केवल अपनी कुर्सी चाहता है। जो इसका विरोध करेगा वह देश के हित के बारे में नहीं सोचता। इसमें सब आमंत्रित है, अगर आपको लगे कि आप जीतने वाले हो, तो अपनी किस्मत आजमाओ…इसलिए इस अभियान को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना होगा कि किस तरीके से जनहित का मुद्दा हमारे प्रधानमंत्री जी ने उठाया है।
समाप्ति की ओर कांग्रेस
वहीं विदेशी धरती पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर स्पष्ट कर दिया है, कांग्रेस की क्या सोच है। आरक्षण को कांग्रेस खत्म करेगीं, यह स्वंय राहुल गांधी ने कहा है, मैं दलित ओर अदिवासी भाईयों को सचेत करना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर जब जीवित थे तो उनको नीचे दिखाने का काम किया था वही ये लोग करेगें। अब जागो उठो हमें इस कांग्रेस का समाना करना पड़ेगा। कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है।