18.5 C
Bhopal

मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए केन्द्रीय मंत्री, कहा-रास्ते में जो गुंडा आए उसे ठोको, कांग्रेस पर भी बरसे

प्रमुख खबरे

नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिनगडकरी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में अब मुस्लिम महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। नीतीन गडकरी ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा है कि मुस्लिम बहने भी सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी को हटाना है और महिलाओं की सुरक्षा में जो भी सामने आए, उसे ठोक दो। इस दौरान उन्होंने नागपुर के ताज बाग का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से भी गुंडागर्दी को हटाओ।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमने ताजबाग की गुंडागर्दी हटाई। मैंने डिप्टी कमिश्नर नूरुल हसन से कहा कि गांजा, चरस जैसे धंधे करने वालों को अंदर करो। गुंडागर्दी हटाओ, जो गुंडागर्दी करे, उसको ठोको। मुसलमान समुदाय की बहनें भी रात को ताजबाग के रास्ते पर सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए और जो भी गुंडा आए उसको ठोको। और कोई अगर बोलेगा तो मेरा नाम बताओ, मैं चिंता नहीं करूंगा। मेरी मां-बहनों की इज्जत सुरक्षित रहनी चाहिए। खास बात यह है कि मुस्लिम महिलाओं को लेकर गडकरी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर विधानसभा चुनाव होना है।

कांग्रेस ने 60 साल में जनता को कुछ नहीं दिया
वहीं गडकरी ने कहा कि हमने इतने मजबूत रोड बनाकर दिए हैं, कि एक भी गड्ढा नहीं मिलेगा। मैंने बदमाश कॉर्पोरेशन के ठेकेदारों से कहा है कि अगर सड़क पर गड्ढे पड़े, तो तुम्हारे शरीर में भी गड्ढे कर दूंगा, तुम्हारी धुलाई कर दूंगा। अब डर से सारे काम सही हो रहे हैं। इस दौरान गडकरी ने कांग्रेस पर को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया? जनता को कुछ नहीं दिया। जातिवादि राजनीति करते है, लोगों के मन में जहर घोलते हैं। कांग्रेस ने हमेशा संविधान की धज्जियां उड़ाई, हमने कोई संविधान नहीं बदला।

हमने कभी नहीं पूछा कि तुम्हारी जाति क्या है
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो आपको कटवा देंगे। हमने कितने मुसलमानों के हांथ के आॅपरेशन करवाए, किसी को पैर लगाकर दिए। कभी हमने ये नहीं पूछा कि तुम्हारी जाति क्या है। हमने ताज बाग का सौंदर्यीकरण किया। नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी गरीब आता है, उसकी सेवा की है। हमने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की। कुछ लोग ऐसा करते हैं, लोगों के मन में जहर डालते हैं। ‘बाबा साहेब का संविधान बदलने वाला है’ कहकर लोकसभा में झूठा प्रचार किया गया। हमने ना संविधान बदला और ना ही बदलने वाले हैं। संविधान की धज्जियां कांग्रेस पार्टी ने उड़ाई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे