29.9 C
Bhopal

मिडिल ईस्ट वार के एक साल: हिजबुल्लाह ने इजराइल के सबसे तीसरे बड़े शहर में दागी मिसाइलें, एक सैनिक की मौत, कई घायल

प्रमुख खबरे

येरूसलम। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के आज एक साल पूरे हो गए हैं। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। लेबनान में हिज्बुल्लाह और गाजा-फिलिस्तीन में हमास के ठिकानों पर इजरायली एयरफोर्स लगातार एयरस्ट्राइक कर रही है। इस्राइल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला किया। फलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, एक मस्जिद पर मिसाइल हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इजराइल के इस हमले का जवाब हिजबुल्लाह ने भी दिया है। इजराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर रॉकेट हमले किए, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। हिजबुल्ला के मुताबिक, उसने हाइफा के दक्षिण में स्थित एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया, जिसके लिए उसने ‘फादी 1’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

आईडीएफ के मुताबिक रविवार को लेबनान की बॉर्डर पर हमले में एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई। इस अटैक में दो सैनिक घायल भी हो गये। मरने वाले सैनिक का नाम मास्टर सार्जेंट एते अजुले (25) है।अजुले ओरानिट के कुलीन 5515 कॉम्बेट मोबिलिटी यूनिट के सदस्य थे। बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचाया था। हमास की इस बर्बरता में 1,200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। फिलहाल हमास के पास इजरायल के करीब 100 बंधक और हैं। आजशंका यह भी जताई जा रही है आज 7 अक्टूबर की बरसी पर इजरायल हमास या हिज्बुल्लाह पर कोई बड़ा अटैक कर सकता है।

हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों से कुछ इमारत और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई
इजराइली सेना ने सोमवार तड़के कहा कि हिजबुल्ला द्वारा दागे गए रॉकेट में से दो हाइफा पर और पांच तिबेरियास पर गिरे, जो हाइफा से 65 किलोमीटर दूर है। इजराइली सेना के मुताबिक, हिजबुल्ला के रॉकेट हमलों से कुछ इमारत और संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। निगरानी कैमरे द्वारा लिए गए वीडियो में उस क्षण को दिखाया गया, जब हिजबुल्ला ने हाइफा पर रॉकेट हमला किया। इजराइली सेना ने कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्ला के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हवाई हमले किए, जिसमें इंटेलिजेंस इकाइयों, कमांड सेंटर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर साइट्स शामिल हैं।

इन क्षेत्रों में इजराइली ने दागी मिसाइलें
रिपोर्ट के मुताबिक मुताबिक, हमले के बारे में और विस्तार से बताते हुए आईडीएफ ने कहा कि जिन अन्य क्षेत्रों पर हमला किया गया, उनमें दक्षिणी लेबनान और बेका शामिल हैं, जिनमें ‘हथियार भंडारण सुविधाएं, आतंकी बुनियादी ढांचा स्थल, एक कमांड सेंटर और एक लॉन्चर शामिल हैं। इस्राइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने अपने कमांड सेंटर और हथियारों को बेरूत शहर के मध्य में आवासीय इमारतों के नीचे रखा है, जिससे नागरिक आबादी को खतरा है।

इस्राइली हवाई हमले में उत्तरी गाजा-दक्षिणी लेबनान में 19 की मौत
इससे पहले, इस्राइल ने रविवार को उत्तरी गाजा और दक्षिणी लेबनान में हमला तेज कर दिया है। फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि एक मस्जिद पर हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, इजराइल ने दक्षिण लेबनान और बेरूत में भी हमले किए। दक्षिण लेबनान में इस्राइली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर 150 से ज्यादा मिसाइल दागीं। हमले में हिजबुल्ला के एक कमांडर की मौत की जानकारी है। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल के हमले से पिछले दो हफ्तों में 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे